जीवन को आसान बना देंगे ये पांच लाइफ हैक, अपनी दिनचर्या में जरूर करें फॉलो
जीवन कई छोटी-बड़ी समस्याओं से घिरा हुआ है। ऐसे में उन समस्याओं का सामना करना हर किसी के लिए थोड़ा मुश्किल सा हो जाता है। लेकिन कुछ समस्याओं से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। साफ शब्दों में कहा जाए तो कुछ समस्याओं का हल आप बहुत आसानी से निकाल सकते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे लाइफ हैक बताने जा रहे हैं जो आपके जीवन को थोड़ा आसान बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं। आइए जानें।
इस तरह बदबूदार जूतों से पाएं निजात
बदबूदार जूते हर किसी के लिए एक समस्या है। बस इस समस्या से निजात पाने के लिए रातभर के लिए अपने जूते में कुछ टी बैग रखे दें, ऐसा करने से आपको जूतों की बदबू से राहत मिलेगी। इसके अलावा, बेकिंग सोडा को जूतों के अंदर छिड़क कर आप जूतों की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए बस आपको रातभर के लिए बेकिंग सोडा को जूतों के अंदर छिड़क कर रखना है और सुबह उन्हें साफ करना है।
घर में खोई छोटी वस्तुओं को ऐसे खोजें
अगर आपकी शर्ट बटन या गहने का एक छोटा टुकड़ा खो दिया? तो परेशान मत होइए, क्योंकि आप एक आसान तरीके से घर के अंदर खोई हुई हर छोटी वस्तु आसानी से मिल सकती हैं। बस इसके लिए आपको अपने वैक्यूम क्लीनर के मुंह को किसी कपड़े से ढकें और उसका इस्तेमाल बैड के नीचे या उन सभी मुश्किल और छोटी जगहों में करें जहां आपके हाथ पहुंचना मुश्किल है। यह तरीका कई छोटी वस्तु को ढूंढने में मददगार है।
आपको हाइड्रेट रखने में यह तरीका है कारगर
यह हैक उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है जो पानी पीना भूल जाते हैं। बस इसके लिए आपको एक ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल की जरूरत है, जब आपको वह मिल जाए तो उस बोतल के विभिन्न स्तरों पर लाइनें खींचने के लिए एक परमानेंट मार्कर का इस्तेमाल करें और समय लिख दें। इसके अलावा, इस हैक को अपनाने के लिए आप ऑनलाइन स्टोर से टाइम मार्क वाली पानी की बोतल भी खरीद सकते हैं।
टॉयलेट पॉट की इस तरह करें सफाई
कई बार सफाई करने के बाद भी आपका टॉयलेट पॉट गंदा रहता है तो अब से नहीं रहेगा, क्योंकि इसको भी एक आसान तरीके से साफ किया जा सकता है। बस इसके लिए आपको रातभर के लिए एक कोका-कोला को पॉट में डालकर छोड़ना होगा और अगले दिन उसमें लिक्विड साबुन डालकर पानी से धोकर फ्लश करना होगा। इस उपाय को लगातार कुछ दिनों तक अपनाएं। कोका-कोला से रसोई के कड़े दागों को भी साफ किया जा सकता है।
शॉवर को साफ करने का आसान तरीका
अगर आपके बाथरूम या रसोई का शॉवर गंदा रहता है तो उसको साफ करने के लिए एक प्लास्टिक बैग में सिरका डालें और उसे शॉवर के सिर के चारों ओर कसकर बांधकर रातभर के लिए छोड़ दें, फिर अगली सुबह उसे निकाल दें।