
इन क्रिकेट खिलाड़ियों के मुंबई में हैं करोड़ों रुपये के आलीशान घर
क्या है खबर?
पूरी दुनिया में बिजनेसमैन के बाद सबसे ज्यादा पैसे खिलाड़ियों और फिल्म कलाकारों के पास हैं।
अगर भारत की बात करें तो यहां क्रिकेट खिलाड़ियों के पास काफी पैसे हैं। कई क्रिकेट खिलाड़ी सालाना अरबों रुपये कमाते हैं।
क्रिकेट खिलाड़ियों के पास पैसों की कोई कमी नहीं है, इसलिए उनका जीवन राजशाही होता है।
ऐसे में आज हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनके पास मुंबई में करोड़ों रुपये के घर हैं।
#1
युवराज सिंह
क्रिकेटर युवराज सिंह को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। युवराज का बल्ला जब चलता था, तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे।
युवराज भारतीय क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रह चुके हैं, इसलिए उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है।
आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट के अनुसार, अभिनेत्री हेजल कीच से शादी करने के बाद युवराज ने मुंबई के वर्ली में स्थित ओमकार 1973 अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदा था।
उस समय उनके फ्लैट की कीमत लगभग 64 करोड़ रुपये थी।
#2
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बारे में किसी को बताने की जरुरत नहीं है।
विराट बेहतरीन खेल के साथ-साथ अपनी लक्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं।
बता दें कि विराट के मुंबई के साथ ही भारत के कई शहरों में आलीशान घर हैं। विराट का भी मुंबई वाला घर वर्ली के ओमकार 1973 अपार्टमेंट में ही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, विराट ने यह घर लगभग 34 करोड़ रुपये में खरीदा था।
#3
रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा का भी मुंबई में एक बहुत ही आलीशान घर है, जो विराट कोहली के घर से थोड़ी दूरी पर स्थित है।
रोहित का घर वर्ली के आहूजा टॉवर में 29वें फ्लोर पर है, जहां वह अपने परिवार के साथ रहते हैं।
इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ने यह घर लगभग 30 करोड़ रुपये में खरीदा था।
बता दें कि रोहित मुंबई के ही रहने वाले हैं।
#4
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी मुंबई के ही रहने वाले हैं।
बता दें कि जहां सचिन ने अपना पूरा बचपन गुजारा था, कुछ साल पहले उन्होंने उसके पास ही एक आलीशान घर खरीदा था।
सचिन का आलीशान घर लगभग 1,600 सक्वायर फीट का है, जिसका रजिस्ट्रेशन उनकी पत्नी अंजलि के नाम पर है।
आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट के अनुसार, जब सचिन ने अपना घर खरीदा था, तब उसकी कीमत लगभग 7.15 करोड़ रुपये थी।
#5
हरभजन सिंह
क्रिकेटर हरभजन सिंह यानी भज्जी ने अपनी गुगली से कई धुरंधर बल्लेबाजों की विकेट चटकाई हैं।
हरभजन भी अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ मुंबई के एक आलीशान घर में रहते हैं।
खबरों के अनुसार, हरभजन का घर काफी आलीशान है, जिसे आप फ्लिपकार्ट के वीडियो में देख सकते हैं।
कीमत की बात करें तो हरभजन के घर की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है।