शादी में दूल्हा-दुल्हन को दें ऐसे किफायती गिफ्ट, हमेशा के लिए बन जाएंगे यादगार
शादियों का सीजन शुरू हो गया है। रोजाना लोग सज-धज कर हाथों में गिफ्ट लिए शादी में जाते हुए दिख जाते हैं। शादी का दिन दूल्हा-दुल्हन के लिए बेहद खास होता है। लोग भी उनके दिन को और भी खास बनाने के लिए एक ऐसा गिफ्ट देने की सोचते हैं जो उनके लिए यादगार बन जाए। मगर, बजट इसके आड़े आ जाता है। ऐसे में आज हम आपको किफायती और बेहतरीन गिफ्ट के विकल्पों के बारे में बताएंगे। आइए जानें।
गणपति बप्पा की प्रतिमा
अगर मौका किसी की शादी या अन्य शुभ अवसरों का हो, तो गणपति बप्पा की प्रतिमा से अच्छा विकल्प भला और क्या हो सकता है। ऐसे में यदि आप दुल्हा या दुल्हन में से किसी को भी गणपति बप्पा की कोई प्यारी सी प्रतिमा गिफ्ट स्वरूप में देंगे तो उसकी बात ही कुछ और होगी। इसके अलावा इस शुभ अवसर पर आप राधा-कृष्ण की प्रतिमा को भी गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं।
आर्टीफीशियल स्टेटमेंट ज्वेलरी
जब मौका खास है तो ऐसे में आपका गिफ्ट भी कुछ खास व शानदार होना चाहिए। अगर आप भी इस बात से इत्तेफाक रखते हैं तो फिर आर्टीफीशियल स्टेटमेंट ज्वेलरी से बेहतरीन विकल्प और कुछ हो ही नहीं सकता, क्योंकि आर्टीफीशियल स्टेटमेंट ज्वेलरी न सिर्फ आपके बजट में होगी, बल्कि आपके तोहफे को यादगार भी बना देगी। इतना ही नहीं, शादी में दिया जाने वाला यह विकल्प सबसे शानदार तोहफा है जो हर किसी को पसंद आता है।
फर्नीचर
यहां फर्नीचर गिफ्ट करने से मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आपको डबल बेड, सोफे, अलमारी या डाइनिंग टेबल आदि के बारे में कहा जा रहा है। इसका मतलब यह है कि आप नए जोड़े को कॉर्नर वॉल शेल्फ, डिजाइनर स्टूल्स, बुक केस, मिनी कैबिनेट जैसी कई काम की चीज़ें गिफ्ट कर सकते हैं। इसका फायदा ये होगा कि आपका दिया हुआ गिफ्ट घर में सज भी जाएगा और लम्बे समय तक नए जोड़े के साथ भी रहेगा।
होम अप्लाइंसेस
हर कपल शादी के बाद अपनी एक नई गृहस्थी की शुरूआत करते हैं। इस दौरान उन्हें घर बसाने के लिए कई चीज़ों की ज़रूरत पड़ती है, जिसमें ज्यादातर किचन संबंधी वस्तुएं शामिल होती हैं। इसलिए आप उन्हें रोटी मेकर, मिक्सर ग्राइंडर, वेजीटेबल कटर जैसे कई गिफ्ट दे सकते हैं। साथ ही आप उन्हें रोजाना इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं जैसे आयरन, वैक्यूम क्लीनर आदि भी गिफ्ट स्वरूप दे सकते हैं। यकीनन, ये गिफ्ट उनके बहुत काम आएंगे।
फोटो फ्रेम्स
फोटो फ्रेम्स हमेशा घर की दीवारों को खूबसूरत बनाते हैं और आजकल तो इनके कई अलग-अलग तरह के डिजाइन्स भी मार्किट में मिलते हैं। ये वस्तुएं जैसे वॉल डेकोरेशन वाले फोटो फ्रेम्स, मैग्नेटिक फोटो फ्रेम्स, डिजिटल फोटो फ्रेम्स आदि ऐसी हैं, जिनकी डिमांड कभी खत्म नहीं होती। हर कपल शादी के बाद अपनी तस्वीरों को फ्रेम कराता ही है, तो क्यों न आप अपने इस शानदार गिफ्ट से उनका ये काम हल्का कर दें।