2020 में लड़कियों के इन फैशन ट्रेंड्स का रहेगा बोलबाला, स्टाइलिश आउटफिट से सजाएं अपनी वार्डरोब
क्या है खबर?
अगर आप उन स्टाइलिश अंदाज वाली महिलाओं में से एक हैं जो फैशन ट्रेंड्स के हिसाब से अपने वार्डरोब को सजाती हैं तो अब हो तैयार हो जाइए।
अगर आप बेहतरीन अंदाज में अपनी ड्रेसेस फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो आपको साल 2020 के टॉप फैशन ट्रेंड्स के बारे में जरूर जानना चाहिए, क्योंकि कई आउटफिट महिलाओं के कंफर्ट को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं।
आइए साल 2020 के पांच टॉप फैशन ट्रेंड्स के बारे में जानें।
#1
फुल स्लीव्स आउटफिट
बीते साल बॉलीवुड की उमदा अभिनेत्रियों के विदाउट स्लीव्स, शॉर्ट स्लीव्स, 3/4 स्लीव्स वाले आउटफिट लंबे समय तक सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन अब फैशन में फुल स्लीव्स वाले आउटफिट का बोलबाला शुरू हो चुका है।
अगर कंफर्टेबल और ईजी गोइंग ड्रेसेस आपकी पसंदीदा है तो फिटिंग बाजू के बजाए ढीली-ढाली सी बड़ी स्लीव वाले अपर आउटफिट या अन्य फुल स्लीव्स डिजाइनर ड्रेसेस का चुनाव कर सकती हैं।
इस तरह के आउटफिट आपको स्टाइलिश के साथ क्लासी लुक भी देगें।
#2
मैक्सी ड्रेस के साथ हिल्स बूट्स
मैक्सी ड्रेस हर बॉडी शेप की महिलाओं पर जाचती है बस उनका चुनाव करते समय प्रिंट और रंग पर गौर फरमाना जरूरी है।
आज के फैशन ट्रेंडिंग कलर पर अगर ध्यान दिया जाए तो डार्क कलर में ब्लू, येलो, रेड और मरून कलर आदि बेस्ट है वहीं, लाइट कलर में सी ग्रीन, बेबी पिंक, लाइट ओरेंज कलर सही लगेंगे।
आरादायक मैक्सी ड्रेस के साथ आप हिल्स बूट्स को टिमअप करके पहनेंगी तो आपके लुक में भी चाद चांद लगा
#3
जंप सूट
कंफर्ट की बात की जाए तो जंप सूट से अच्छा विकल्प शायद ही कुछ और हो।
जंप सूट पहनने के बाद महिलाओं को किसी तरह की चिंता नहीं रह जाती। चाहें घूमना फिरना हो या फिर मौज-मस्ती करनी हो, जंप सूट में महिलाएं पूरी तरह से रिलैक्स और स्टाइलिश लगती हैं।
सिंगल पीस जंप सूट की बात करें तो ये ग्लैमर को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं। 2020 में जंप सूट बेहद ही पंसद किए जाने वाला आउटफिट है।
#4
मैचिंग टॉप और बॉटम
अगर आप स्टाइलिश दिखने के लिए सिर्फ कंट्रास्ट कलर वाली ड्रेसेस पहनती हैं तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मैचिंग ड्रेसेस का ट्रेंड आजकल काफी ज्यादा बढ़ गया है।
एथनिक से लेकर कैजुअल लुक तक आप मैचिंग टॉप और बॉटम को पहनकर अपने आप को स्टाइलिश बना सकती हैं।
लेकिन इन आउटफिट को पहनने के समय आपकी लेग्स नैचुरली शॉर्ट लगेगी, इसलिए जब भी इन्हें पहने तो इनके साथ हील्स जरूर पहनें और बालों को खुला रखें।
#5
स्क्वेयर साइज वाले शूज
ट्रेंडिंग आउटफिट बातें तो बहुत हो चुकी इसलिए अब बात करते हैं फुटवियर की जो आपके किसी भी लुक पूरा करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
अगर आप अपनी ट्रेंडिंग फैशन लुक को अपने फुटवियर्स को अलग लुक देना चाहती हैं तो रेगुलर शूज के बजाए स्क्वेयर साइज वाले शूज को आजमाएं, क्योंकि ये 2020 के टॉप ट्रेंड्स में शामिल है।