इस साल भाई दूज पर भाई-बहन पहनें ये एक जैसे कपड़े, यादगार बन जाएगा त्योहार
भाई दूज भाई-बहन के प्रेम को दर्शाने वाला त्योहार है, जिसका सभी भाई-बहनों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल यह पर्व 3 नवंबर को पड़ रहा है, जिस दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाएंगी। इस दिन सभी भाई-बहन नए और आकर्षक कपड़ों में तैयार होते हैं और एक-दूसरे के साथ यादगार समय बिताते हैं। आज के फैशन टिप्स में जानिए आप किस तरह से अपने भाई-बहनों के साथ अपने कपड़ों को मैच कर सकते हैं।
एक रंग के कपड़े चुनें
भाई दूज वाले दिन एक तरह के कपड़े पहनने का सबसे आसान तरीका है एक रंग को चुनना। आप ऐसे किसी रंग का चुनाव कर सकते हैं, जो महिलाओं और पुरुषों दोनों पर जचता हो। अब सभी भाई-बहन इसी रंग के अनुसार कपड़े खरीदें या सिलवाएं। उदहारण के लिए, अगर आपने नीला रंग चुना है, तो सभी भाई नीला कुर्ता पहन सकते हैं और सभी बहनें नीला सूट पहन सकती हैं।
एक प्रिंट वाली साड़ी और सदरी पहनें
भाई दूज के त्योहार पर ज्यादातर भाई-बहन सूट या कुर्ते ही पहनना पसंद करते हैं। हालांकि, इस साल के उत्सव को खास बनाने के लिए आप साड़ी और सदरी को मैच कर सकते हैं। बहनें जिस प्रिंट की साड़ी पहनें, भाई उसी प्रिंट या डिजाइन वाली सदरी सिलवा सकते हैं। सदरी के अंदर का कुर्ता और पयजामा प्रिंट से मेल खाते हुए रंगों का चुनें। साथ ही, बहनें उसी मेल खाते हुए रंग के जेवर भी पहन सकती हैं।
भाई दूज के प्रिंट वाली टी-शर्ट लगेगी शानदार
अगर इस साल भाई दूज पर आप एक कैजुअल लुक पाना चाहते हैं और पारंपरिक पोशाक नहीं पहनना चाहते हैं, तो प्रिंटेड टी-शर्ट पहनें। आप सभी भाई-बहन भाई दूज या भाई-बहन से जुड़े प्रिंट वाली टी-शर्ट खरीद सकते हैं। आप अपनी टी-शर्ट पर किसी फिल्म, कार्टून या सीरीज के मशहूर भाई-बहन के किरदारों वाला प्रिंट भी छपवा सकते हैं। इसके साथ किसी एक रंग की जींस या पैंट पहनें और एक तरह के जूते स्टाइल करें।
भाई ओढ़ें बहन के सूट का दुपट्टा
भाई दूज के दिन एक तरह के कपड़े पहनने का एक और तरीका है बहनों का दुपट्टा ओढ़ना। इस दिन भाई अपनी बहनों के सूट का दुपट्टा आपने गले में ओढ़ सकते हैं या सिर पर भी बांध सकते हैं। ऐसा करने से आप कम मेहनत में भी एक शानदार मैचिंग आउटफिट तैयार कर सकेंगे। इससे त्योहार का मजा दोगुना हो जाएगा और आप जीवनभर संजोने वाली यादें बना पाएंगे।