ये टिप्स एंड ट्रिक्स आपको जींस में भी देंगे स्लिम लुक
जींस दुनियाभर में सबसे ज्यादा पहना जाने वाला आउटफिट है, जिसे हर उम्र की महिला और पुरुष बेहद ही शौक से पहनना पसंद करते हैं। जींस एक ऐसा आउटफिट है, जिसे आप ऑफिस से लेकर पार्टी तक कहीं भी आसानी से कैरी कर सकते हैं। लेकिन ज्यादा वजन वाली महिलाओं के मन में हमेशा जींस पहनने को लेकर दुविधा रहती है कि इससे उनका वजन ज्यादा न लगे। आइए जानें कि कैसी जींस पहनने से आप स्लिम दिख सकती हैं।
बूट-कट जींस
अगर आपका वजन थोड़ा ज्यादा है तो बूट-कट जींस का चुनाव एक उपयुक्त विकल्प है, क्योंकि इस तरह की जींस हर टाइप की बॉडी शेप पर अच्छी लगती है। बूट-कट जींस बट के चारों ओर अच्छी तरह से फिट होती है और घुटनों के चारों ओर नीचे की तरफ हल्की फेल्येर वाली होती है। इस जींस का पैरों के पास का एरिया खुला होता है जिसे पहनने से स्लिम लुक आता है। इसलिए यह आपको स्किनर लुक देती है।
डार्क कलर की जींस
अगर आपका वजन थोड़ा ज्यादा है और आप बाजार में अपने लिए जींस खरीदने जाएं तो ऐसी जींस का चुनाव आपके लिए एकदम परफेक्ट है, जिसका कलर थोड़ा डार्क शेड में हो। ब्लैक या अन्य डार्क कलर की जींस बॉडी के अतिरिक्त फैट को छुपाने में मदद करती हैं। इसलिए जींस चुनते समय इस बात का ख्याल रखें। डीप इंडिगो और ब्लैक डेनिम्स जैसे शेड्स हर किसी पर अच्छे लगते हैं।
डार्क वॉश डेनिम जींस
ज्यादा वजन वाली महिलाएं अगर डार्क वॉश डेनिम जींस का चुनाव करती हैं वो उनके लिए बहुत सही है। बस इस तरह की जींस का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखें कि यह टखने से एक या दो इंच नीचे की तरफ हो। अगर आप हाई हील के साथ इसे अच्छी तरह से पेयर करके पहनेंगी तो ये निचले बॉडी को लंबा दिखाती है जिससे आपको स्लिम लुक मिलता है।
हाई-वेस्ट जींस
बीते कुछ सालों पहले लो-वेस्ट पैंट्स, स्कर्ट्स और जीन्स आदि खूब चलन में थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। दरअसल, अब फैशन के लिहाज से गौर फरमाया जाएं तो हाई-वेस्ट जींस काफी ट्रेंड में हैं। अगर आपके पास भी हाई वेस्ट लोअर आउटफिट है तो आप उसके साथ शर्ट, ब्लाउज या किसी भी तरह की टॉप को टक इन करके पहन सकती हैं।