आंखों का मेकअप साफ करते समय भूल से भी न करें ये गलतियां
आंखों का मेकअप साफ करते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि अगर महिलाएं सही तरह से मेकअप साफ नहीं करती हैं तो इससे उनकी आंखों को काफी नुकसान पहुंच सकता है। कई बार महिलाओं से अनजाने में भी आंखों का मेकअप साफ करते समय कुछ गलतियां हो जाती हैं जिनका उन्हें पता भी नहीं चलता। चलिए फिर आज हम आपको आंखों का मेकअप साफ करते वक्त की जाने वाली कुछ ऐसी गलतियां बताते हैं जिनसे हर महिला को बचना चाहिए।
आंखों के मेकअप को अंत में साफ करना
चेहरे का मेकअप साफ करने की एक प्रक्रिया होती है और आपको इसी प्रक्रिया के तहत मेकअप साफ करना चाहिए। मेकअप साफ करते समय आपको सबसे पहले लिपस्टिक साफ करनी चाहिए और फिर आंखों का मेकअप साफ करना चाहिए। इसके बाद ही अपने पूरे चेहरे का मेकअप अच्छे से साफ करें। बहुत सी महिलाएं सबसे आखिर में आंखों का मेकअप साफ करती हैं, लेकिन यह तरीका एकदम गलत है।
दबाव डालकर मेकअप साफ करना
अगर आप जल्दी-जल्दी मेकअप साफ करने के चक्कर में आंखों पर कॉटन पैड को बहुत तेज रगड़ती हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है। ध्यान रखें कि आंखों के आस-पास की त्वचा बहुत नाजुक होती हैं और जब आप कॉटन पैड से दबाव डालकर आंखों का मेकअप साफ करती हैं तो इससे आंखों में दर्द, जलन और लालिमा आदि की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए आंखों का मेकअप साफ करते समय ज्यादा दबाव डालने से बचें।
फेशियल क्लींजर का इस्तेमाल करना
कई बार यह देखने में आता है कि महिलाएं फेशियल क्लींजर की मदद से आंखों का मेकअप साफ करने की कोशिश करती हैं। हालांकि इससे आंखों का मेकअप ठीक से साफ नहीं होता है और उन्हें मजबूरन आंखों को रगड़ना पड़ता है। आप ऐसी गलती न करें और फेशियल क्लींजर की बजाय आई मेकअप रिमूवर से ही आंखों का मेकअप साफ करें क्योंकि इसकी मदद से आप आसानी से हर तरह का मेकअप आंखों से साफ कर सकती हैं।
आइब्रो पर ध्यान न देना
आंखों का मेकअप साफ करने का यह अर्थ कतई नहीं है कि आप सिर्फ आइशैडो या आइलाइनर को ही साफ करें। आइब्रो भी आपके आंखों के मेकअप का एक हिस्सा हैं, इसलिए अपने आई मेकअप रिमूवर और कॉटन पैड से आइब्रो को साफ करना न भूलें। कई महिलाएं आइब्रो शेप को परफेक्ट लुक देने के लिए आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करती है और इसे साफ करना भी बेहद जरूरी है।