Page Loader
बालों को स्वस्थ रखने में मददगार हैं ये एसेंशियल ऑयल, जानिए इनके फायदे

बालों को स्वस्थ रखने में मददगार हैं ये एसेंशियल ऑयल, जानिए इनके फायदे

लेखन अंजली
Oct 06, 2020
02:03 pm

क्या है खबर?

बालों से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए बहुत से लोग न जाने कितनी तरह के शैंपू और अन्य हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स कुछ वक्त तक तो अपना असर दिखाते हैं, लेकिन फिर इनसे नुकसान होने लगता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे एसेंशियल ऑयल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल बालों के स्वस्थ के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

#1

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

लैवेंडर के फूलों से बनाया गया यह एसेंशियल ऑयल न सिर्फ स्कैल्प के तैलीय प्रभाव को नियंत्रित करने में मदद करता है बल्कि इसके एंटीसेप्टिक और रोगाणुरोधी गुण रूसी और स्कैल्प के दानों को भी कम करते हैं। ये लाभ पाने के लिए लैवेंडर ऑयल की 8-10 बूंदें और दो चम्मच गुनगुना एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल एक कटोरी में डालकर उन्हें अच्छे से मिलाएं। फिर इसे अच्छे से बालों में लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें।

#2

पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल

पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल स्कैल्प में आसानी से समाकर रक्त संचार को बेहतर करता है और बालों को बढ़ाने में काफी मदद करता है। कुछ अध्ययनों से यह भी पता चलता है कि यह बालों के विकास में सुधार करने की क्षमता रखता है। इसके इस्तेमाल के लिए एक कटोरी में दो बूंदें पेपरमिंट ऑयल लेकर उसमें एक चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। फिर इस मिश्रण को बालों में लगाकर कुछ मिनट मसाज करें और इसके बाद बालों को धो लें।

#3

देवदार एसेंशियल ऑयल

देवदार एसेंशियल का इस्तेमाल भी स्कैल्प के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकता है। यह स्कैल्प में अच्छे से समाकर रक्त संचार को बेहतर करता है। इसके अलावा लैवेंडर ऑयल की तरह इस तेल में भी ऐंटिफंगल और जीवाणुरोधी गुण होते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए एक कटोरी में दो बूंदें देवदार ऑयल लेकर उसमें एक चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। फिर इस मिश्रण से स्कैल्प की मसाज करें। 30 मिनट बाद अपने सिर को धो लें।

#4

रोजमेरी एसेंशियल ऑयल

एक रिपोर्ट के अनुसार, रोजमेरी का तेल एंड्रोजेनिक एलोपीसिया जैसी समस्या पर प्रभावी असर दिखा सकता है। एंड्रोजेनिक एलोपीसिया एक ऐसी चिकित्सीय स्थिति है जिसमें बाल झड़ने लगते हैं। इसके अलावा बालों के विकास में भी रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए एक कटोरी में रोजमेरी ऑयल की 8-10 बूंदें डालकर उसमें दो चम्मच नारियल का तेल मिला लें। फिर इस मिश्रण को बालों में लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें।