Page Loader
इन टिप्स को अपनाकर टाइल्स के जोड़ को करें साफ, दिखेंगे चमकदार

इन टिप्स को अपनाकर टाइल्स के जोड़ को करें साफ, दिखेंगे चमकदार

लेखन अंजली
Mar 21, 2021
06:45 am

क्या है खबर?

अक्सर कई लोग घर की सफाई के तौर पर टाइल्स को तो साफ कर देते हैं, लेकिन उसके जोड़ को साफ करना भूल जाते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो टाइल्स के जोड़ को साफ करने के लिए कई तरीके अजमाते हैं, लेकिन फिर भी उनका कालापन दूर नहीं कर पाते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप टाइल्स के जोड़ को अच्छे से साफ कर सकते हैं।

#1

सफेद सिरके का करें इस्तेमाल

टाइल्स के जोड़ को साफ करने के लिए सफेद सिरके का इस्तेमाल करना एक अच्छा घरेलू नुस्खा है। इसके लिए सबसे पहले आप एक स्प्रे बोतल में सफेद सिरके को भर दें, फिर बारी-बारी से सभी टाइल्स के जोड़ पर उसका छिड़काव करके कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद उन्हें हल्के गर्म पानी से धो दें। ऐसा करने से टाइल्स के जोड़ पर मौजूद गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी।

#2

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड आएगा काम

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट है, जिसका इस्तेमाल करके भी आप टाइल्स के जोड़ को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कांच की कटोरी में बेकिंग सोडा के साथ हाइड्रोजन पेरोक्साइड का एक मिश्रण तैयार कर लें, फिर इस मिश्रण घर की सभी टाइल्स के जोड़ पर लगाकर कम से कम 5-10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद सभी टाइल्स के जोड़ को क्लींनिंग ब्रश से रगड़कर पानी से धो दें।

#3

बेकिंग सोडा और नींबू के रस का बनाएं घोल

बेकिंग सोडा और नींबू के रस के घोल से भी टाइल्स के जोड़ को आसानी से साफ किया जा सकता है। इसके लिए एक कटोरी में दो बड़ी चम्मच बेकिंग सोडा के साथ तीन चम्मच नींबू का रस मिलाकर एक गाढ़ा घोल तैयार कर लें। अब इस घोल को ब्रश की मदद से टाइल्स के सभी जोड़ पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद सभी टाइल्स के जोड़ को ब्रश से रगड़कर पानी से धो दें।

#4

अमोनिया भी करें मदद

अमोनिया की मदद से भी टाइल्स के जोड़ की सफाई अच्छे से की जा सकती है। इसके लिए बस आप एक कटोरी में पानी और अमोनिया का घोल तैयार कर लें, फिर तैयार घोल को एक स्प्रे बोतल में भरें और उससे सभी टाइल्स के जोड़ पर अमोनिया के घोल का छिड़काव करें। इसके बाद एक क्लीनिंग ब्रश की मदद से टाइल्स के जोड़ को रगड़कर साफ पानी से धो दें। यकीनन इससे सभी टाइल्स के जोड़ चमक उठेंगे।