पैरों की रूखी त्वचा से छुटकारा चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स
पैरों की त्वचा का रूखा पड़ना एक बेहद ही आम समस्या है। आमतौर पर पैरों में मॉइश्चर की कमी, साबुन और नमी आदि के कारण पैर रूखे हो जाते हैं और फिर इस समस्या को बढ़ावा मिल जाता है। अगर आप पैरों की त्वचा के रूखे पड़ने से परेशान हैं तो कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आप इस परेशानी से आजादी पा सकते हैं। चलिए उन्हीं टिप्स के बारे में जानते हैं।
पैरों को करें एक्सफोलिएट
इस बात से तो कई लोग वाकिफ होंगे कि एक्सफोलिएशन के जरिए बेहद आसानी से डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाया जा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे आप डेड के साथ-साथ रूखी त्वचा से भी छुटकारा पाया जा सकता है। पैरों को एक्सफोलिएट करने के लिए आप गर्म पानी, चीनी और शहद की मदद से एक फुट स्क्रब बनाएं। यह स्क्रब मृत त्वचा को दूर कर देगा और आपके पैरों को मुलायम और चिकना बना देगा।
इस घरेलू तरीके को अपनाएं
यह एक ऐसा घरेलू और आसान इलाज है जिसकी मदद से रूखी पैरों की त्वचा से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए बस आपको अपने पैरों को भिगोना है क्योंकि इससे पैर हाइड्रेट रहते हैं और साथ ही उनका सर्कुलेशन भी बेहतर होता है जिसके कारण भविष्य में भी पैरों में रूखेपन की समस्या से छुटकारा मिलता है। इसलिए जब भी आप अपने पैरों को पानी में भिगोएं उसमें थोड़ा सिरका भी अवश्य मिलाएं। इससे जल्द रूखापन दूर होगा।
प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करें
प्यूमिक स्टोन एक प्रकार का पत्थर होता है जिसका इस्तेमाल लंबे समय से पैरों के रूखेपन को दूर करने और फटे पैरों से छुटकारा पाने के लिए होता आ रहा है। यह पैरों की डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालकर उन्हें मुलायम बनाने में काफी मदद करता है। लेकिन इसका बेहद आराम से इस्तेमाल करना सुनिश्चित करें ताकि आपकी त्वचा में किसी तरह की जलन या किसी भी तरह का जखम न हो।
पैरों को मॉइश्चराइज करें
पैरों की इस समस्या से जल्द छुटकारा चाहते हैं तो मॉइश्चराइजिंग एक साधारण लेकिन प्रभावी तरीका है। हर रात आप सोने से पहले थिक लोशन को अपने पैरों पर जरूर लगाएं। अगर आपके लोशन नहीं है तो आप पेट्रोलियम जेली या प्राकृतिक तेल जैसे नारियल और बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये चीजें आपके पैरों को मॉइश्चराइज करके उसके रूखेपन को दूर करने में मदद करती हैं।