Page Loader
आपकी त्वचा रूखी है तो सर्दियों में इस तरह करें मेकअप

आपकी त्वचा रूखी है तो सर्दियों में इस तरह करें मेकअप

लेखन अंजली
Nov 28, 2020
09:30 pm

क्या है खबर?

सर्दियां आते ही कई लोगों को त्वचा संबंधी कई बदलावों का सामना करना पड़ जाता है जैसे कि खिंचाव, सूखापन और ग्लो का चले जाना आदि। हालांकि, इन बदलावों का सबसे ज्यादा असर रूखी त्वचा पर पड़ता है, जिस कारण रूखी त्वचा पर मेकअप करना भी मुश्किल हो जाता है। अगर आपकी त्वचा भी रूखी है तो आप इन टिप्स की मदद से सर्दियों में भी अच्छे से मेकअप कर सकती हैं।

#1

नहाने से पहले मॉइस्चराइजर का करें इस्तेमाल

सुनने में भले ही आपको यह बात अजीब लगे क्योंकि अक्सर नहाने के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आपकी त्वचा रूखी है तो बेहतर होगा कि आप सर्दियों में नहाने से पहले भी त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाएं। दरअसल, नहाने के दौरान त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं, जिस के कारण नहाने से पहले लगाया गया मॉइस्चराइजर त्वचा की गहराई में रिसने लगता है और इस कारण आपके लिए मेकअप अप्लाई करना आसान हो जाएगा।

#2

हाइड्रेटिंग हो प्राइमर

जब भी मेकअप अप्लाई करने की बात आती है तो सबसे पहले प्राइमर का नाम लिया जाता है क्योंकि इस मेकअप प्रोडक्ट के इस्तेमाल एक स्मूद मेकअप बेस तैयार करने में मदद मिलती है। हालांकि, अगर आपकी त्वचा रूखी है तो बेहतर होगा कि आप एक हाइड्रेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा को स्मूद लुक मिलेगा। ध्यान रखें कि गलत प्राइमर का चयन करने से आपका पूरा मेकअप लुक बिगड़ सकता है।

#3

फाउंडेशन में मिलाएं तेल

रूखी त्वचा वालों को सर्दियों में अतिरिक्त परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसके लिए ज्यादा मॉइस्चर की जरूरत होती है और सिर्फ एक मॉइस्चराइजर या प्राइमर उनकी त्वचा की जरूरतों को पूरा नहीं कर सकता। ऐसे में जरूरी है कि जब आप मेकअप बेस लगाएं तो फाउंडेशन में कुछ फेशियल ऑयल जैसे आर्गन ऑयल या जोजोबा ऑयल की कुछ बूंदे अच्छे से मिला लें, फिर इस मिश्रण का मेकअप बेस के तौर पर इस्तेमाल करें।

#4

सही हो मेकअप अप्लाई करने का तरीका

बात चाहें किसी भी मौसम या फिर किसी भी त्वचा के प्रकार की हो एक परफेक्ट मेकअप लुक पाने के लिए दो चीजों पर खास ध्यान देना जरूरी होता है, जिसमें से पहली है सही मेकअप प्रोडक्ट्स का चयन और दूसरी, उसे लगाने का बेहतर तरीका। उदाहरण के लिए अगर आपकी त्वचा रूखा है तो आप अपनी उंगलियों या मेकअप ब्रश के साथ फाउंडेशन को मिलाने की जगह नम मेकअप स्पंज का इस्तेमाल करें। इससे मेकअप अच्छी तरह अप्लाई होगा।