सर्दियों में दिखना चाहती हैं सबसे खूबसूरत तो इन चार मेकअप टिप्स को करें फॉलो
क्या है खबर?
मेकअप के शौकिनों के लिए सर्दियों का मौसम बेस्ट है, क्योंकि वे मेकअप के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
लेकिन सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, जिसकी वजह से कई बार मेकअप चेहरे पर निखार लाने के बजाए आपके लुक को खराब कर देता है।
इसलिए आज हम आपको सर्दियों में मेकअप करने के कुछ खास टिप्स बताएंगे, जिसे ट्राई करके आप चंद मिनटों में बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं।
तो आइए जानें।
#1
मेकअप करने से पहले स्किन को मॉइस्चराइज करना है जरूरी
सर्दी का मौसम आते ही त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, जिसके कारण चेहरे का निखार खो जाता है।
इसलिए सर्दियों में मेकअप करने से पहले जरूरी है कि आप अपनी स्किन को अच्छी तरह से मॉइस्चराइजर कर लें।
बस इसके लिए आपको मेकअप करने से पहले अपनी स्किन को किसी अच्छे क्लीनजिंग मिल्क से साफ करना होगा।
लेकिन अगर आपके पास क्लीनजिंग मिल्क नहीं है, तो आप नारियल या बादाम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
जानकारी
फेस पाउडर की जगह क्रीमी फाउंडेशन का करें इस्तेमाल
सर्दियों के दौरान चेहरे पर किसी प्रकार के फेस पाउडर का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपका नैचुरल ग्लो समाप्त हो सकता है। इसलिए इसकी बजाए क्रीमी फाउंडेशन का प्रयोग करें, क्योंकि यह स्किन में अच्छे से ब्लेंड हो जाता है।
#3
आंखों का मेकअप करते वक्त इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी
जब सर्दियों के दौरान आंखों के मेकअप की बात आती है, तो मेकअप के दौरान आपको सही संतुलन बनाने की जरूरत है।
ऐसे में आंखों को स्मोकी लुक दें, क्योंकि स्मोकी आईज हॉट और बोल्ड लुक देती हैं।
साथ ही आंखो पर काजल, लाइनर और मस्कारा का बारीकी से इस्तेमाल करें।
सर्दियों में आई मेकअप करते समय कलर्स का ध्यान रखें और लाइनर का चुनाव करते वक्त ब्लू, परपल और ग्रीन कलर्स का इस्तेमाल न करें।
#4
होंठो को इस प्रकार बनाएं आर्कषक
इस मौसम में होंठों का ख्याल रखना भी जरूरी है, क्योंकि सर्दियों में होंठ काफी रूखे हो जाते हैं।
ऐसे में अगर आप होंठों को सॉफ्ट और गुलाबी बनाना चाहती हैं तो रात के समय होंठों पर बादाम के तेल से मालिश जरुर करें।
साथ ही जब भी आप लिपस्टिक का इस्तेमाल करें, तो उससे पहले होंठो पर लिप बाम लगा लें।
इसके अलावा अपनी स्किन टोन के हिसाब से बोल्ड शेड्स जैसे रेड, डार्क पिंक का चुनाव करें।