छिपकली को घर से दूर भगाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
छिपकली का घर में होना किसी को पसंद नहीं होता क्योंकि यह गंदगी फैलाती हैं और जहरीली होती हैं। लोग इनका घर से सफाया करने के लिए कई तरह के उपाय आजमाते हैं जिनमें से कुछ का असर धीरे-धीरे होता है, वहीं कुछ उपाय बेअसर हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाने पर आपके घर से छिपकली छूमंतर हो जाएगी।
कॉफी के पाउडर और तंबाकू से बनाएं गोलियां
अगर आप अपने घर से छिपकलियों को दूर भगाना चाहते हैं तो इसके लिए आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले कॉफी का पाउडर, तंबाकू और पानी की कुछ बूंदें मिलाएं और फिर इसकी गोलियां तैयार करें। अब इन गोलियों को घर के कोनों में रखें। इससे घर में मौजूद सारी छिपकलियां मिनटों में घर से बाहर निकल जाएंगी या फिर घर से बाहर जाकर मर जाएंगी।
नेफ्थलीन की गोलियां आएंगी काम
घर से छिपकली को दूर भगाने के लिए नेफ्थलीन की गोलियों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। लाभ के लिए अपनी अलमारी के पीछे, पलंग के नीचे या फिर घर के कोनों में कुछ नेफ्थलीन की गोलियां रख दें। नेफ्थलीन की तेज गंध छिपकली को बाहर भागने पर मजबूर कर देती है। आप चाहें तो इन गोलियों का इस्तेमाल बाथरूम से आने वाली गंध को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं।
काली मिर्च का स्प्रे बनाएं
आप चाहें तो काली मिर्च के इस्तेमाल से भी छिपकली को घर से दूर भगा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले काली मिर्च के थोड़े से पाउडर को पानी में घोलें और फिर इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर मिश्रण का छिड़काव वहां करें जहां आपको छिपकली दिखाई दे। छिपकली को काली मिर्च से एलर्जी होती है। इससे उसकी त्वचा में जलन पैदा होती है, इसलिए काली मिर्च का स्प्रे छिपकली को घर से दूर भगाने में कारगर है।
अंडे के छिलकों का करें इस्तेमाल
अंडे के छिलकों का इस्तेमाल करके भी छिपकली को घर से दूर भगाया जा सकता है। अंडों के छिलकों में तीखी गंध होती है जिसके कारण छिपकली इन्हें देखकर ही दूर भागती है। इन अंडों के छिलकों को देखकर उसे किसी बड़े जीव का आभास होता है जो उसे नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए अंडे के छिलकों का इस्तेमाल छिपकली को घर से भगाने के लिए कारगर है।