Page Loader
पेट में कीड़े हो गए हैं तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी राहत

पेट में कीड़े हो गए हैं तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी राहत

लेखन अंजली
Feb 12, 2021
08:00 pm

क्या है खबर?

अगर आप अक्सर पेट दर्द या भूख न लगने जैसी समस्याओं से जूझते रहते हैं तो सतर्क हो जाएं क्योंकि इन समस्याओं का कारण आपके पेट के कीड़े भी हो सकते हैं। वैसे तो पेट में कीड़े होना एक आम समस्या है, लेकिन अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया जाए तो यह समस्या गंभीर हो सकती है। चलिए फिर आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं जिन्हें आजमाकर आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं।

#1

सेब का सिरका करेगा मदद

सेब का सिरका एंटीमाइक्रोबियल गुणों से युक्त होता है जो शरीर के कीटाणुओं को खत्म करने के साथ-साथ उन्हें पनपने से भी रोक सकता है। अगर आपके पेट में कीड़े हैं तो एक कप पानी में एक चम्मच सेब का सिरका, शहद (स्वादानुसार) और नींबू का थोड़ा सा रस निचोड़कर उन्हें अच्छे से मिलाएं और फिर इस मिश्रण का सेवन करें। लाभ के लिए रोजाना दो-तीन बार इस मिश्रण का सेवन करें।

#2

लहसुन का करें सेवन

अगर आपके पेट में कीड़े हैं तो उन्हें खत्म करने के लिए लहसुन का सेवन करना भी फायदेमंद हो सकता है। लहसुन में एलिसिन (Allicin) और अजीन (Ajoene) जैसे कई महत्वपूर्ण यौगिक मौजूद होते हैं जो पेट के कीड़े को खत्म करते हैं। राहत के लिए रोजाना खाली पेट लहसुन की दो-तीन कलियों को अच्छे से चबाकर निगल लें। अगर आपका गला बहुत संवेदनशील है तो आप लहसुन को बेक करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

#3

नीम की पत्तियां भी हैं काफी असरदार

भले ही नीम की पत्तियों का स्वाद कड़वा होता हो, लेकिन इसमें मौजूद एंथेल्मिंटिक (Anthelmintic) गुण शरीर में कीड़ों को पनपने से रोकता है और कीड़ों को खत्म करने उनसे होने वाले इंफेक्शन से आपको बचा सकता है। राहत पाने के लिए सबसे पहले कुछ नीम की पत्तियों को बारीक पीस लें और एक गिलास पानी और शहद के साथ इसका सेवन करें। इनका सेवन खाली पेट ही करना है।

#4

दालचीनी पाउडर भी है कारगर

दालचीनी एंटीमाइक्रोबियल और एंटीपैरासिटिक गुणों से समृद्ध मानी जाती है और ये गुण पेट में मौजूद कीड़ों को खत्म कर सकते हैं। अगर आपके पेट में कीड़े हो गए हैं तो एक गिलास गर्म पानी में आधी चम्मच दालचीनी पाउडर और स्वादानुसार शहद अच्छी तरह मिलाएं और फिर इस मिश्रण को तुरंत पी लें। कुछ दिनों तक रोजाना कम से कम तीन बार इस मिश्रण का सेवन करना लाभदायक हो सकता है।