मधुमक्खी के काटने पर अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, असहनीय दर्द से जल्द मिलेगी राहत
जब मधुमक्खी काटती है तो इसका डंक त्वचा के अंदर चला जाता है, जिसके कारण तेज दर्द सूजन, लालिमा और खुजली आदि समस्याएं होने लगती हैं। वहीं, अगर किसी व्यक्ति को मधुमक्खी के डंक से ज्यादा गंभीर एलर्जी हो तो उसे तेज बुखार और चक्कर आना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, आप चाहें तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर इन समस्याओं से काफी हद तक राहत पा सकते हैं।
सबसे पहले डंक को निकाल दें
मधुमक्खी को काटने के बाद त्वचा से उसका डंक निकालना बहुत जरूरी है क्योंकि इसके निकलने से इसके जहर का असर कम हो जाएगा। इसके लिए पहले चाबी, ताला या फिर कोई भी लोहे का टुकड़ा प्रभावित जगह पर हल्के हाथों से रगड़े। इसके बाद किसी एंटी-सेप्टिक साबुन से त्वचा को धोकर साफ कर लें। इससे न सिर्फ मधुमक्खी डंक आसानी से निकलेगा बल्कि दर्द और सूजन जैसी समस्याओं से भी कुछ हद तक राहत मिलेगी।
शहद है रामबाण उपचार
शहद एंटी-बैक्टीरियल गुण से समृद्ध होता है, जो मधुमक्खी के काटने पर होने वाले दर्द और सूजन के साथ-साथ घाव को भरने में काफी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि थोड़ा-सा शहद प्रभावित जगह पर लगाएं और फिर त्वचा पर एक घंटे के लिए ढीली पट्टी बांध दें। दो से तीन दिन इस उपाय को लगातार अपनाएं। यह मधुमक्खी के डंक के प्रभाव को कम करने में मदद करता है।
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
आप चाहें तो मधुमक्खी के काटने पर बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे भी दर्द, सूजन और जलन को कम करने में मदद मिलेगी। इसके लिए सबसे पहले बेकिंग सोडा में कुछ बूंद पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं। इसके बाद प्रभावित जगह 15 मिनट के लिए ढीली पट्टी बांध दें। ऐसा दो-तीन तक लगातार करते रहें।
एलोवेरा आएगा काम
एलोवेरा में एंटी-वायरल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक (दर्दनिवारक) गुण मौजूद होते हैं। ये सभी गुण मकधुमक्खी के काटने से होने वाले दर्द, सूजन और जलन से राहत दिलाने में सहायक हो सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती को धोकर काट लें और एक चम्मच की मदद से इसका जेल निकाल लें। अंत में यह जेल प्रभावित त्वचा पर लगाएं। इस प्रक्रिया को दिन में लगभग तीन-चार बार दोहराएं।