Page Loader
बच्चों के खिलौनों को आसानी से साफ और कीटाणुमुक्त करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

बच्चों के खिलौनों को आसानी से साफ और कीटाणुमुक्त करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

लेखन अंजली
May 16, 2020
07:55 am

क्या है खबर?

खिलौने बच्चों के जीवन के सबसे पहले दोस्त होते हैं लेकिन कई बार बच्चे उन्हें जमीन पर गिरा देते हैं या फिर ऐसे ही मुंह में ले लेते हैं। ऐसा करने से कीटाणु उनके मुंह में जा सकते हैं जिससे वे बीमार हो सकते हैं। इस वजह से बेहद जरूरी है कि बच्चों के खिलौनों को अच्छे से कीटाणुमक्त किया जाए । आइए जानें कि कैसे बच्चों के खिलौनों को कीटाणुमुक्त किया जा सकता है।

#1

रूईदार खिलौने

आमतौर पर बच्चों के रूईदार खिलौने जल्दी गंदे हो जाते हैं जिससे वे कीटाणुओं के संपर्क में भी आ सकते हैं। ऐसे में इन्हें समय-समय पर साफ करना जरूरी है। इन खिलौनों को आप साबुन और पानी की मदद से अपने हाथों से साफ कर सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि आपको इनकी सफाई के लिए नियमित इस्तेमाल होने वाले साबुन की जगह बच्चों के शैम्पू का प्रयोग करना होगा और फिर उसे धूप में सूखाना होगा।

#2

बाथरूम खिलौने

बत्तख और नाव जैसे खिलौने जिनका इस्तेमाल लोग अपने बच्चों को आराम से निहलाने के लिए करते हैं उन्हें भी साफ करना जरूरी है। दरअसल ऐसे खिलौने हमेशा गीले रहते हैं और कभी साफ तो कभी गंदे पानी में रहते हैं। इसलिए हर बार बच्चे को नहलाने के बाद बाथरूम खिलौनों को भी धो लें और फिर उन्हें सूखाने के लिए किसी तार पर लटका दें। ऐसे तरीकों से आप अपने बच्चे को सुरक्षित रख सकते हैं।

#3

प्लास्टिक के खिलौने

प्लास्टिक के खिलौने कई तरह के आकार और डिजाइन में आते हैं और बच्चों को यह काफी पसंद होते हैं। इन्हें साफ करना भी काफी आसान होता है। बस इसके लिए गर्म पानी में साबुन या डिश डिटर्जेंट डालें। अब प्लास्टिक के खिलौनों को इसमें डूबो दें। लेकिन अगर प्लास्टिक के खिलौनों में बैटरी या अन्य फैब्रिक लगा हुआ है तो आप उसे पुराने टूथब्रश की मदद से साफ कर सकते हैं।

#4

रबर के खिलौने

रबर के खिलौने बच्चों के लिए सुरक्षित माने जाते हैं इसलिए हर घर में बच्चों के लिए रबर के खिलौने होते ही हैं। रबर के खिलौनों को भी साबुन के पानी का इस्तेमाल करके साफ किया जा सकता है। हालांकि इनकी बनावट बरकरार रखने के लिए इन्हें हाथ से धोया जाना चाहिए। वैसे आप इसे क्लीन करने के लिए स्पॉन्ज भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बेहतर होगा कि आप इन्हें साबुन के पानी में एक घंटे के लिए भिगोकर रखें।