गर्मियों में अगर इन तरीकों से पहनेंगे स्टोल तो मिलेगा स्टाइलिश लुक
आजकल स्टोल्स काफी ट्रेंड में हैं क्योंकि चाहें वेस्टर्न ड्रेस हो या ट्रेडिशनल, स्टोल्स हर तरह की ड्रेस पर फबती हैं। इसके अलावा स्टोल्स काफी वर्सेटाइल होते हैं और लुक्स को इंप्रेसिव बनाने के लिए इन्हें वैरिएशन में इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप भी स्टोल्स से अपने लुक को अलग बनाना चाहती हैं तो ये टिप्स आपके काफी काम आ सकती हैं। आइए इन टिप्स के बारे में जानते हैं।
लूप में करें स्टोल का इस्तेमाल
अलग लुक पाने के लिए स्टोल का लूप बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह स्टाइल आसानी से बनाया जा सकता है। बस इसके लिए स्टोल के दोनों सिरों को बांधने के बाद उसे गले में डाल लें। इसके बाद स्टोल की लंबाई के हिसाब से इसे दो-तीन बार लपेट लें। स्टोल के इस डिजाइन को ज्यादातर शर्ट-पैंट और सूट के साथ टीम-अप किया जा सकता है। यकीनन स्टोल का यह डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत लगता है।
फ्रेंच नॉट स्टाइल स्टोल
कैजुअल ड्रेसेस के साथ स्टोल्स को टीम-अप करके ग्लैमरस लुक पाया जा सकता है। इसके लिए स्टोल को गले में डालकर आधा मोड़ें और एक साइड बांध लें। मोनोटोन इफेक्ट के लिए इसे व्हाइट या ऑफ व्हाइट ड्रेस के साथ टीम-अप किया जा सकता है। वहीं अगर आप गहरे रंग की ड्रेस को हाईलाइट करना चाहती हैं तो वाइब्रेंट शेड का स्टोल चुन सकती हैं। यकीन मानिए स्टोल का यह डिजाइन आपके लुक को दमदार बना देगा।
ट्राउजर या ट्यूनिक के साथ स्टोल को ऐसे करें टिमअप
अगर आपको अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो आप खाकी शर्ट, ट्यूनिक या ट्राउजर के साथ स्टोल को अलग तरीके टीम-अप कर सकती हैं। इसके लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है और आप गले में अलग-अलग तरह से स्टोल को लपेट सकती हैं। वैसे इस तरह के लुक के लिए कंट्रास्ट शेड वाले स्टोल्स देखने में काफी अच्छे लगते हैं। आप चाहें तो इस लुक के लिए स्टोल के साथ टोपी भी पहन सकती हैं।
स्टोल का बेल्ट की तरह करें इस्तेमाल
आजकल कई महिलाएं और लड़कियां स्टोल को दुपट्टे की तरह इस्तेमाल करती हैं लेकिन अगर स्टोल को दुपट्टे की बजाय बेल्ट की तरह इस्तेमाल किया जाए तो लुक में बेहद खूबसूरत बदलाव आएगा। इसलिए जब कभी भी आप सूट या कुर्ती आदि पहनें तो स्टोल को कमर वाले हिस्से पर बांध लें। इसी तरह डेनिम जींस या स्कर्ट पर भी इसे बेल्ट की तरह बांधकर अलग लुक पाया जा सकता है।