वॉटर प्यूरीफायर न हो तो पानी को इन तरीकों से करें साफ
क्या है खबर?
आजकल बाजार में ऐसे बहुत सारे वॉटर प्यूरीफायर्स उपलब्ध हैं जो पानी से हर प्रकार के हानिकारक पदार्थों को नष्ट कर देते हैं।
हालांकि अगर आपके पास वॉटर प्यूरीफायर नहीं है तो भी ऐसे कई तरीके हैं जिनकी मदद से आप घर पर पीने के पानी को साफ कर सकते हैं।
चलिए आज हम आपको बताते हैं कि वे कौन से तरीके हैं जिन्हें अपनाकर पानी को वॉटर प्यूरीफायर्स की तरह ही साफ किया जा सकता है।
#1
पानी को उबालें
यह पानी को कीटाणुमुक्त और साफ करने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है।
इसके लिए सबसे पहले एक पतीले में पानी को अच्छी तरह से उबाल लें। ऐसा करने से पानी में मौजूद सभी कीटाणु नष्ट हो जाएंगे।
इसके बाद पानी को ठंडा होने दें और फिर इस साफ पानी का इस्तेमाल करें। इस पानी को आप पी भी सकते हैं और खाना बनाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
#2
आयोडीन का करें इस्तेमाल
पीने के पानी को विषाक्त पदार्थों से मुक्त करने के लिए लिक्विड आयोडीन या फिर आयोडीन की गोलियों का कम मात्रा में इस्तेमाल किया जा सकता है।
एक लीटर पानी में ड्रॉपर की मदद से चार-पांच बूंदे लिक्विड आयोडीन या आयोडीन की दो गोलियां मिलाकर पानी को कमरे के तापमान पर कुछ घंटे के लिए छोड़ दें। इससे यह पूरी तरह साफ हो जाएगा।
आयोडीन एक रसायन है, लेकिन कुछ समय के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
#3
सोलर डिसइंफेक्शन भी है कारगर
यह भी पानी को कीटाणुमुक्त और साफ करने का आसान तरीका है और इसकी मदद से पानी को पीने लायक बनाया जा सकता है।
इसके लिए पहले एक प्लास्टिक की बोतल में तीन-चौथाई हिस्से तक पानी भरें और इसे 15-20 मिनट के लिए अच्छी तरह हिलाएं।
अब बोतल को पानी से पूरा भरकर इसे छह से आठ घंटे के लिए ऐसी जगह पर रखें जहां सूरज की रोशनी सीधे इसी पर पड़े। इसके बाद इस पानी का सेवन करें।
#4
अल्ट्रावॉयलेट लाइट आएगी काम
आप चाहें तो अल्ट्रावॉयलेट (UV) लाइट्स की मदद से भी पानी को साफ कर सकते हैं। यह पानी से हानिकारक जीवाणुओं को मारने में बेहद कारगर होती है और आप पानी को साफ करने के लिए इसकी मदद ले सकते हैं।
इसके लिए पानी को कुछ समय के लिए अल्ट्रावॉयलेट लाइट्स के नजदीक रख दें।
बता दें कि मार्केट में मिलने वाले वॉटर प्यूरिफायर में भी अक्सर इसी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।