रूफटॉप गार्डन बनाना चाहते हैं तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो, लगेगा खूबसूरत
अगर आप अपने घर को अलग लुक देना चाहते हैं तो यकीन मानिए रूफटॉप गार्डन बनाने का आइडिया आपने लिए बेस्ट रहेगा। इसके लिए आपको गार्डन में इस्तेमाल होने वाली चीजों और बजट को ध्यान में रखते हुए शुरूआत करने की जरूरत है। ये गार्डन बनाते समय पौधे चुनने से लेकर फर्नीचर रखने तक कई बातों का ध्यान रखना होता है। अगर आप भी खूबसूरत रूफटॉप गार्डन बनाना चाहते हैं तो इन टिप्स को जरूर आजमाएं।
इस तरह से करें रूफटॉप गार्डन बनाने की शुरूआत
अपने रूफटॉप गार्डन को ज्यादा सुंदर दिखाने के लिए सबसे पहले छत के किनारों पर टिपिकल रेलिंग या पैरापेट वॉल की बजाय ट्रांसपरेंट ग्लास लगवाएं। लेकिन अगर आपको प्राइवेसी चाहिए तो आप रेलिंग या पैरापेट का इस्तेमाल कर सकते हैं और रेलिंग वाली जगह का पूरा इस्तेमाल करने के लिए हैंगिंग फ्लॉवर बॉक्सेस लगा सकते हैं। इसके अतिरिक्त अगर आपकी छत बड़ी है तो वहां पर बड़े पौधे लगाने की कोशिश करें क्योंकि वे गार्डन को एक शानदार लुक देंगे।
अपने गार्डन को दें एक स्टाइल और थीम
एक अच्छा रूफटॉप गार्डन बनाने के लिए छत को एक स्टाइल और थीम दें और उस लिहाज से फर्नीचर सजाएं। इसी के साथ छत के फर्श को नजरअंदाज न करें क्योंकि यह गार्डन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ऐसी फ्लोरिंग स्टाइल का चुनाव करें जो थीम के अनुरूप और आपके बजट के मुताबिक हो। वहीं अगर आप बास्केट या लटकाने वाले गमलों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप उसमें विभिन्न फूल, हर्ब्स और सब्जियां भी उगा सकते हैं।
गार्डन के रंग और मुख्य आकर्षण का ऐसे करें चयन
एक अच्छे रूफटॉप गार्डन के फर्श, दीवारों, फर्नीचर और रेलिंग की सजावट के लिए तीन तरह के रंगों को चुनें जिसमें से एक का इस्तेमाल बतौर सजावट और दो अन्य का इसे फॉलो करने के लिए करें, वैसे सफेद, बेज या ग्रे जैसे रंग सही रहेंगे। साथ ही गार्डन को सजाने के लिए एक केंद्र बिंदु बनाएं जो सजावट से अच्छी तरह से मेल खाता हो। इसके लिए आप कंटेनर पौधों की श्रृंखला या कोई स्टैच्यू आदि सजा सकते हैं।
लाइटिंग से गार्डन दिखेगा शानदार
रूफटॉप गार्डन को सही लाइट्स से रोशन करना बहुत जरूरी है ताकि रात में रोशनी में भी अलग-अलग तरह के पौधे बेहद खूबसूरत लगे। इसके लिए आप चाहें तो हैंगिंग लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे रात में आपका गार्डन बेहद शानदार दिखेगा। इसके अतिरिक्त अगर आप चाहें तो टी लाइट कैंडल्स लगाकर रूफटॉप गार्डन का एक अलग वातावरण भी क्रिएट कर सकते हैं। यकीनन इन सभी चीजों से आप एक शानदार रूफटॉप गार्डन बनाने में कामयाब होंगे।