स्लाइडिंग डोर के ट्रैक को साफ करने के लिए अपनाएं ये तरीके
स्लाइडिंग डोर देखने में भले ही बेहद खूबसूरत लगता हो, लेकिन इसका रखरखाव बहुत मुश्किल होता है। स्लाइडिंग डोर का ट्रैक काफी जल्दी गंदा हो जाता है और इसकी सफाई के लिए पानी या आम क्लीनर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है क्योंकि इनसे ट्रैक जल्दी खराब हो सकता है। आइए आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने स्लाइडिंग डोर के ट्रैक को सुरक्षित तरीके और आसानी से साफ कर सकते हैं।
वैक्यूम क्लीनर का करें इस्तेमाल
वैक्यूम क्लीनर की मदद से आप अपने स्लाइडिंग डोर के ट्रैक को धूल-मिट्टी से छुटकारा दिला सकते हैं। अच्छी बात तो यह है कि वैक्यूम क्लीनर से ट्रैक को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचेगा। अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर नहीं है तो स्लाइडिंग डोर के ट्रैक की धूल-मिट्टी साफ करने के लिए सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करना अच्छा विकल्प हो सकता है। यह आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।
सिरके और पानी के मिश्रण से करें साफ
सिरका और पानी का मिश्रण एक बेहतरीन होममेड क्लीनर है जिससे स्लाइडिंग डोर के ट्रैक को साफ करना आसान हो सकता है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में सिरके और पानी की बराबर मात्रा को अच्छे से मिलाएं। फिर इस मिश्रण को डोर के ट्रैक पर छिड़ककर कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब ट्रैक को किसी सॉफ्ट ब्रश से रगड़कर किसी साफ माइक्रोफाइबर से पोंछ दें। यकीनन इससे स्लाइडिंग डोर का ट्रैक एकदम नए जैसा लगने लगेगा।
नींबू का रस आएगा काम
अगर आपके स्लाइडिंग डोर के ट्रैक पर हल्के-फुल्के दाग लगे हैं तो उन्हें साफ करने के लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले दाग से प्रभावित जगहों पर नींबू का रस डालकर उन्हें कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद इन जगहों को सफेद ब्लॉटिंग पेपर की मदद से साफ कर दें। इससे दाग आसानी से हट जाएंगे और ट्रैक पहले की तरह चमक उठेगा।
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड है कारगर
अगर आपके घर में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड मौजूद है तो आप इसका इस्तेमाल करके भी स्लाइडिंग डोर के ट्रैक को साफ कर सकते हैं क्योंकि इस केमिकल कंपाउंड में क्लीनिंग प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं। सफाई के लिए हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को ट्रैक पर डालकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद गीले तौलिये या कपड़े से ट्रैक को साफ करें। अंत में जब ट्रैक अच्छे से सूख जाए, तब स्लाइडिंग डोर को बंद करें।