Page Loader
गर्लफ्रेंड को खुश रखने के लिए करें यह काम, रिसर्च में हुआ खुलासा

गर्लफ्रेंड को खुश रखने के लिए करें यह काम, रिसर्च में हुआ खुलासा

लेखन अंजली
Jan 15, 2020
08:05 pm

क्या है खबर?

किसी भी रिश्ते को संभालने के लिए मेहनत करनी पड़ती है। कई लड़के अपनी गर्लफ्रेंड को खुश रखने के लिए खूब मशक्कत करते हैं। इसलिए कभी वो अपनी गर्लफ्रेंड के आगे उसकी तारीफों के पुल बांधते हैं तो कभी उनके लिए सरप्राइज प्लान करते हैं। अगर आपका भी यही हाल है तो एक नई रिसर्च इस मामले में आपको कुछ राहत दे सकती है, इस रिसर्च में गर्लफ्रेंड को हमेशा खुश रखने का तरीका बताया गया है।

जानकारी

रिसर्च में सामने आई यह बात

दरअसल, फिलाडेल्फिया की ड्रेक्सेल यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिलवेनिया ने एक स्टडी को साझा करते हुए यह निष्कर्ष निकाला कि जो लड़कियां अपनी पूरी डाइट का सेवन करती हैं वो रोमांस के मामले में भूखी लड़कियों से ज्यादा इच्छुक रहती हैं।

तरीका

इस तरह की गई थी रिसर्च

इस स्टडी का विश्लेषण रोचक तरीके से किया गया था। स्टडी के दौरान सामान्य वजन वाली लड़की को तकरीबन 8 घंटे तक भूखे रहने को कहा गया था और उसको कई तस्वीरें दिखाकर MRI स्कैन किया गया। दिलचस्प बात यह थी कि जिन छात्राओं ने 8 घंटों से कुछ नहीं खाया था, उनका निर्जीव तस्वीरों, जैसे कागज, टेबल, बॉल आदि के लिए वही रिऐक्शन था, जो रोमांटिक तस्वीरों को देखने के बाद था।

टिप्स

शोधकर्ताओं के नतीजें को गर्लफ्रेंड बनाने से पहले रखें ध्यान में

इसी रिसर्च के चलते शोधकर्ताओं ने यह नतीजा निकाला कि भूखी महिलाओं का सबसे पहला फोकस खाना होता है। अगर उनका पेट भरा है तभी वो किसी और चीज जैसे रोमांस आदि पर ज्यादा ध्यान दे पाती हैं। तो इस रिसर्च से आपने क्या सीखा? अगर आपको अपनी गर्लफ्रेंड को हर समय खुश रखना है तो उसे पहले भरपेट खाना खिला दें। वरना आपकी गर्लफ्रेंड रोमांस से ज्यादा खाने पर ही ध्यान देती रहेगी।