
कहीं आपको गठिया तो नहीं? इन संकेतों से लगाएं पता
क्या है खबर?
गठिया एक गंभीर बीमारी है जिसके कारण घुटनों की कार्यक्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है और चलने-फिरने में काफी दिक्कत आती है।
गठिया होने पर शुरूआत में शरीर कुछ संकेत देता है जिन्हें लोग अक्सर सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं और उनकी इस लापरवाही के कारण बीमारी गंभीर हो जाती है।
आइए आज आपको गठिया होने पर मिलने वाले कुछ शारीरिक संकेतों के बारे में बताते हैं ताकि आप इन्हें पहचान कर गंभीर बीमारी से बच सकें।
#1
घुटनों में दर्द होना
अगर आपके घुटनों में कई दिनों से दर्द है तो इसे नजरअंदाज न करें।
दरअसल, गठिया की शुरुआत में जोड़ों के दर्द की समस्या उत्पन्न होने लगती है जिसकी वजह से चलने-फिरने में काफी परेशानी होती है।
धीरे-धीरे यह समस्या बढ़ने लगती है जिससे और भी शारीरिक परेशानियां होने लगती हैं।
ऐसे में बेहतर होगा कि आप डॉक्टर से संपर्क करें ताकि वह शारीरिक जांच के बाद घुटने में हो रहे दर्द का असली कारण आपको बता सकें।
#2
पैरों में सूजन आना
पैरों की सूजन को आमतौर पर किडनी से संबंधित परेशानियों की निशानी माना जाता है, लेकिन यह गठिया होने का शुरूआती शारीरिक लक्षण भी हो सकता है।
इसकी वजह से रोगी को न सिर्फ उठने-बैठने में बल्कि किसी भी तरह की एक्सरसाइज करने में भी काफी समस्या होने लगती है।
यह तब तक ठीक नहीं होती है, जब तक इसका सही तरीके से इलाज न किया जाए। इसलिए तुरंत ही इसका डॉक्टरी इलाज करवाएं।
#3
शरीर का लचीलापन कम होना
गठिया होने पर शरीर का लचीलापन भी धीरे-धीरे कम होने लगता है और शरीर के कई अंग पहले की तरह आसानी से काम नहीं कर पाते हैं।
यह असर खासकर पैरों में दिखाई देता है और इसके कारण पैरों में अकड़न भी महसूस हो सकती है।
इसके चलते पैरों को पूरी तरह से मोड़ना और फैलाना मुश्किल या असंभव हो जाता है और दैनिक कामों को करने में काफी दिक्कत आ सकती है।
#4
पैरों का बार-बार सुन्न होना
पैरों में बार-बार सुन्नता महसूस होने का कारण यह है कि उनमें खून का सही तरीके से संचार नहीं हो पा रहा है। इसके कारण आपको कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
पैरों के बार-बार सुन्न होने को गठिया का संकेत भी माना जाता है, इसलिए आप इसे नजरअंदाज न करें और किसी अच्छे से डॉक्टर से संपर्क करें ताकि आपको इस परेशानी का असल कारण पता चल सके।