सर्दियों में आकर्षक लुक पाने के लिए इन ड्रेसिंग टिप्स को करें फॉलो
हल्की धूप और सुहाना मौसम सर्दियों में अपने साथ ऐसी ही कई बहारें लेकर आता है, इसलिए कई लोग इस मौसम का इंतजार बेसबरी से करते हैं। मगर, अब सर्दी का मौसम धीमी बारिश के साथ गुलाबी ठंड की ओर बढ़ता जा रहा है। हालांकि इस मौसम को फैशन के लिहाज से बिलकुल भी अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन अगर आप इस मौसम में भी आकर्षक दिखना चाहती हैं, तो कुछ ड्रेसिंग टिप्स फॉलो करना होगा। तो आइए जानें।
ढीले कपड़ों को पहन इस तरह अपने लुक को बनाएं आर्कषक
आप चाहे जो भी पहनें, उसकी फिटिंग पर विशेष रूप से ध्यान दें। ऐसा करने से कपड़े बॉडी के अनुसार फिट लगेंगे। अमूमन पतले लड़के और लड़कियां अपना दुबलापन छिपाने के लिए ढीले कपड़े पहनते हैं, जिस वजह से उनका लुक बेढंगा नजर आने लगता है। मगर इस ड्रेसिंग स्टाइल में थोड़ा बदलाव करके आप अपने इसी लुक को आर्कषक बना सकते हैं जैसे अगर उनके पास ढीली टी-शर्ट है तो उसको वे ट्राउजर के अंदर करके पहन सकते हैं।
सही रंग और स्टाइल पर गौर फरमाते हुए अपने लुक को बनाएं क्लासी
अगर आपको रंग व स्टाइल की बहुत अच्छी परख है तो यकीनन आप अपने स्टाइल को बखूबी क्लासी लुक दे सकते हैं। मसलन, कुछ लड़कियां वर्टिकल स्टाइप्स की ड्रेसेस पहन लेती हैं, जिसके कारण वह और भी अधिक लंबी व पतली दिखाई देती हैं, लेकिन अगर वो इसकी जगह हॉरिजोन्टल स्टाइप्स ड्रेसेस पहनेंगी तो उनका फिगर बिल्कुल परफेक्ट नजर आएंगी। इसी तरह अगर वो मल्टी कलर के कपड़ों से परहेज करके मैचिंग कलर के कपड़ों को पहनने की कोशिश करें।
लेयरिंग ड्रेसिंग के लिए यह उपाय है बहुत ही बेस्ट
लेयरिंग ड्रेसिंग लुक लड़के-लड़कियों की स्टाइलिंग पर चार−चांद लगाता है। खासतौर से, अगर वे स्किनी हैं तो लेयरिंग के जरिए खुद को ज्यादा फुलर दिखा सकते हैं और साथ ही साथ टेंडी भी दिख सकते हैं। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि आपकी हर लेयर स्लिम फिट हो। शर्ट के उपर कार्डिगन, ब्लेजर, जैकेट व कोट पहनकर आप अपनी फिजिक को स्टाइलिश दिखाएं। इसके साथ अगर आप चाहें तो स्कार्फ को अपनी नेक के चारों ओर लपेट सकते हैं।
अपने स्टाइल को शानदार बनाने के लिए प्रिंटेड बूट्स को छोड़ पहने ऐंकल बूट्स
सर्दियों में बूट फैशन के लिहाज से सबसे बेहतर है। टिम्बरलैंड आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है, क्योंकि यह बहुत आरामदायक होते हैं और आपके विभिन्न कपड़ों के साथ आपको सहज लुक देने में मदद कर सकते हैं। सर्दियों में ठंड को दूर करके गर्म रहने और आरामदायक लुक के लिए ज्यादात्तर लड़के-लड़कियां प्रिंटेड बूट्स का चुनाव करते हैं, लेकिन यदि आप सबसे अलग और हटकर दिखना चाहते हैं, तो इसके लिए ऐंकल बूट्स बेहतर विकल्प हो सकते हैं।