सर्दी की छुट्टियों के दौरान बच्चों के साथ मिलकर करें ये गतिविधियां, दिल हो जाएगा खुश
क्या है खबर?
दिसंबर का महीना खत्म होने को है और ठंड भी लगातार बढ़ती जा रही है, जिस दौरान बच्चों के स्कूलों में छुट्टियां बोल दी जाती हैं।
सर्दी की छुट्टियों में बच्चे घर के अंदर रहना पसंद करते हैं, क्योंकि बाहर कड़ाके की ठंड महसूस होती है। हालांकि, पूरे दिन घर के अंदर बैठे रहना उनके लिए उबा देने वाला होता है।
ऐसे में आप उनके साथ मिलकर ये मजेदार गतिविधियां कर सकते हैं। इनके जरिए उनकी छुट्टियां यादगार बन जाएंगी।
#1
बर्फ से बनाएं स्नोमैन
सर्दियों में भारत के कई राज्यों में बर्फबारी होती है। आप इस दौरान बच्चों के साथ मिलकर स्नोमैन बना सकते हैं।
इसके लिए उन्हें गर्म कपड़े और सुरक्षित जूते पहनाएं और बर्फ इखट्टा करने को कहें। बर्फ को हाथों से गोल आकार देकर स्नोमैन बना लें।
लकड़ी से स्नोमैन के हाथ, गाजर से नाक और बटन से इसकी आखें बनाएं। अगर आप उन इलाकों में रहते हैं, जहां बर्फ नहीं पड़ती, तो फ्रिज में जमी बर्फ से छोटे स्नोमैन बनाएं।
#2
खेलें मजेदार इंडोर खेल
अगर आप ठंड के दौरान बच्चों को बर्फ से दूर रखना चाहते हैं तो आप इंडोर खेल भी खेल सकते हैं।
अपने बच्चों के दिमाग को तेज करने के लिए उनके साथ लूडो, शतरंज या सांप-सीढ़ी जैसे खेल खेलें।
इसके अलावा, आप उनके साथ अंताक्षरी, पासिंग द पार्सल या नाचने-गाने वाले खेलों का आनंद भी ले सकते हैं।
इन खेलों के जरिए बच्चों का मनोरंजन हो जाएगा और वे कुछ नया भी सीख पाएंगे।
#3
बच्चों के पसंदीदा पकवान बनाएं
अगर आपके बच्चों को खाने-पीने का शौक है, तो आप उनके साथ मिलकर बेकिंग कर सकते हैं।
आप छुट्टियों के दौरान केक, कप केक, कुकी या पिज्जा जैसे व्यंजन बेक कर सकते हैं, जिन्हें बनाने के लिए गैस नहीं जलानी पड़ती है।
आप बच्चों को टॉपिंग लगाने, सामग्रियों को मिलाने, चीजें उठाकर देने या व्यंजन को सजाने का काम दे सकते हैं। हालांकि, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें चाकू और ओवन से दूर रखें।
#4
साथ मिलकर करें क्राफ्टिंग
क्राफ्टिंग करना बच्चों की पसंदीदा गतिविधियों में से एक होता है। आप सर्दी की छुट्टियों के दौरान इस गतिविधि के जरिए बच्चों का मनोरंजन कर सकते हैं।
बच्चों से नए साल की बधाई देने वाले ग्रीटिंग कार्ड बनाने को कहें या उनके साथ मिलकर क्रिसमस ट्री सजाएं।
इसके अलावा, आप उन्हें कागज के स्नोमैन, स्नो फ्लेक, बो, जिंजरब्रेड मैन या सांता बनाना भी सिखा सकते हैं। क्राफ्टिंग करने से बच्चों की रचनात्मकता भी बढ़ जाएगी।
#5
इंडोर पिकनिक भी रहेगी मजेदार
अगर आपके बच्चे ठंड में बाहर जाने की जिद कर रहे हैं तो उन्हें खुश करने के लिए इंडोर पिकनिक का आयोजन करें। इसके लिए घर में रखी पुरानी चादरों और तकियों की मदद से छोटा-सा किला बनाएं।
इस किले के अंदर बच्चों के खिलौने, उनके पसंदीदा स्नैक्स, पेय और बोर्ड गेम आदि रखें। बच्चों के साथ मिलकर इस किले में बैठें और शानदार पिकनिक का लुत्फ उठाएं।
आपके बच्चे इस अनुभव को कभी नहीं भूल पाएंगे।