बिना ब्लो ड्रायर के ऐसे सुखाएं गीले बाल, लगेगा कम समय
कभी ऑफिस जाने की जल्दी तो कभी घर के किसी काम जैसे कारणों की वजह से कई महिलाएं अपने गीले बालों को जल्दी सुखाने के लिए ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल कर लेती हैं। इससे बाल भले ही जल्दी सूख जाते हों, लेकिन वे रूखे और कमजोर भी हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने गीले बालों को जल्दी और बिना ब्लो ड्रायर के सुखा सकती हैं।
कॉटन की टी-शर्ट का करें इस्तेमाल
जब आपके बाल गीले होते हैं तो उनके टूटने की आशंका अधिक होती है, इसलिए आपको उन्हें सुखाने के लिए एक ऐसी चीज का इस्तेमाल करना चाहिए जो बालों पर कठोर न हो। उदाहरण के लिए सामान्य तौलिया बालों पर कठोर हो सकती है, इसलिए आप इसकी बजाय कॉटन की टी-शर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस ध्यान रखें कि टी-शर्ट से बालों को ज्यादा रगड़ना नहीं है, बल्कि टैप-टैप करके बालों को हल्के हाथों से सुखाना है।
माइक्रोफाइबर तौलिया भी है एक अच्छा विकल्प
अगर आप चाहते हैं कि आपके गीले बाल जल्द सूख जाएं तो इसके लिए माइक्रोफाइबर तौलिये का इस्तेमाल करना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले अपने बालों को हाथों की मदद से अच्छी तरह निचोड़ लें ताकि बालों से अतिरिक्त पानी निकल जाए। अब अपने बालों को माइक्रोफाइबर तौलिये से पोंछ लें। इसके बाद अपने बालों को कम से कम पांच मिनट के लिए माइक्रोफाइबर तौलिये में लपेटकर उन्हें थोड़ी देर हवा में छोड़ दें।
सावधानी से करें ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल
यह सही है कि ब्लो ड्रायर के इस्तेमाल से बालों को काफी नुकसान पहुंच सकता है, लेकिन अगर आपको किसी कारणवश ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करना पड़ जाए तो आपको थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। उदाहरण के लिए गीले बालों को सुखाते समय ब्लो ड्रायर को कूल मोड पर रखें क्योंकि हीट मोड के इस्तेमाल से बालों पर नकारात्मर असर पड़ता है। बेहतर होगा अगर आप कार्लर और स्ट्रेटनर जैसे हेयर स्टाइलिंग गैजेट्स का इस्तेमाल भी बालों पर न करें।
धूप या हवा में बालों को सुखाना है सबसे अच्छा
अगर आप चाहते हैं कि आपके गीले बालों को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे तो इसके लिए आप उन्हें धूप या हवा में सुखा सकते हैं। इसके लिए अपने बालों को धूप या हवा में खुला छोड़कर अपना काम करते रहें। इससे आपके गीले बाल कब सुख जाएंगे, आपको इस बात का पता भी नहीं लगेगा और बालों को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।