भूल से भी इन ब्यूटी ट्रेंड्स को न करें फॉलो, चेहरे के लिए हैं खतरनाक
आजकल सोशल मीडिया पर कई ब्यूटी ट्रेंड्स वायरल हो रहे हैं, लेकिन हर ब्यूटी ट्रेंड आपको सूट करे, ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इन ब्यूटी ट्रेंड्स को फॉलो करते समय ऐसे उत्पादों का इस्तेमाल करने को कहा जाता है जो चेहरे के लिए नुकसानदायक सिद्ध हो सकते हैं। चलिए फिर आज ऐसे ही कुछ खतरनाक ब्यूटी ट्रेंड्स और उन्हें फॉलो न करने की वजह जानते हैं।
बोटोक्स ट्रीटमेंट
बोटोक्स एक ऐसा ट्रीटमेंट है जिसके बारे में यह कहा जाता है कि यह चेहरे की तमाम झुर्रियों को कम करने के साथ-साथ चेहरे को अधिक युवा दिखाने में भी मदद कर सकता है। इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो नहीं कहा जा सकता है, लेकिन आजकल लोग बिना विशेषज्ञ की निगरानी के ही बोटोक्स ट्रीटमेंट को घर पर फॉलो कर रहे हैं जिसके भविष्य में गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इसलिए आप ऐसा न करें।
लिक्विड ग्लू का इस्तेमाल करके ब्लैकहेड्स हटाना
अगर आप ब्लैकहेड्स से परेशान हैं तो भूल से भी सोशल मीडिया पर वायरल लिक्विड ग्लू ब्यूटी ट्रेंड को फॉलो न करें। बेशक सोशल मीडिया पर यह ब्यूटी ट्रेंड देखने में अच्छा और असरदार लगे, लेकिन ग्लू चेहरे के लिए नहीं बनाया जाता है और इसलिए इसके इस्तेमाल से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। बेहतर होगा अगर आप लिक्विड ग्लू का इस्तेमाल चेहरे पर करने से बचें।
प्राइमर न होने पर डियोड्रेंट का इस्तेमाल करना
अगर आप चाहते हैं कि आपके चेहरे की खूबसूरती बरकरार रहे तो ब्यूटी ट्रेंड के नाम पर प्राइमर की जगह डियोड्रेंट का इस्तेमाल न करें। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि डियोड्रेंट शरीर की दुर्गंध को दूर करने के लिए बनाया गया है, न कि चेहरे के लिए। ऐसे में अगर आप प्राइमर न होने पर डियोड्रेंट का इस्तेमाल चेहरे पर कर लेते हैं तो मुंहासे, ब्लैकहेड्स और रैशेज जैसी त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
लैश लिफ्टिंग का गलत तरीका
अगर आप चाहते हैं कि आपकी आईलैश की खूबसूरती बरकरार रहे तो घर की बनी आईलैश किट का इस्तेमाल करके लैश लिफ्टिंग न करें। बेशक इससे आपको कुछ समय के लिए मनचाहा नतीजा मिले, लेकिन इससे बाद में आपको काफी दिक्कत आ सकती है। साफ शब्दों में कहें तो इससे आंखों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है। इसलिए भूल से भी विशेषज्ञ की निगरानी के बिना ऐसा न करें।