फेंकने की बजाय इन स्मार्ट तरीकों से करें पुराने बोर्ड गेम्स का दोबारा इस्तेमाल
बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी बोर्ड गेम्स खेलना काफी पसंद होता है, हालांकि एक समय के बाद एक ही तरह के बोर्ड गेम्स खेलते-खेलते बोरियत होने लगती है। यही नहीं, कभी-कभी ये गेम टूट भी जाते हैं या इनमें इस्तेमाल की जाने वाली चीजें खो जाती हैं और ये खराब हो जाते हैं। ऐसे में आप चाहें तो बोर्ड गेम्स को फेंकने की बजाय उनका कई बेहतरीन तरीकों से दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।
नेम प्लेट बनाएं
अगर आपके पास एक पुरानी स्क्रैंब्ल वर्ड गेम है और आप इसे एक नए तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नेम प्लेट बनाकर ऐसा कर सकते हैं। दरअसल, स्क्रैब्ल गेम में इंग्लिश के अल्फाबेट्स होते हैं जिनसे आप अपने घर की नेम प्लेट से लेकर बेडरूम, बाथरूम और रसोई आदि के लिए एक नेम प्लेट तैयार करके उन्हें दीवार या दरवाजों पर टांग सकते हैं। इस तरह की नेम प्लेट देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती हैं।
लूडो के डाइस से बनाएं दीवार घड़ी
बेशक लूडो एक बहुत लोकप्रिय बोर्ड गेम है, लेकिन अगर आपका लूडो बोर्ड गेम टूट गया है या खराब हो गया है तो इसकी डाइस अब आपके किसी नाम में नहीं आ रही होंगी। हालांकि अगर आप चाहें तो इन डाइस से एक खूबसूरत दीवार घड़ी बना सकते हैं। इसके लिए पहले एक गोल लकड़ी के टुकड़े पर डाइस को घड़ी के नंबर की तरह चिपकाएं और फिर उनके बीच में घड़ी की सुईयां और सेल लगाकर उसका इस्तेमाल करें।
की-होल्डर बनाएं
अगर आपके पास एक पुराना चेस बोर्ड गेम है तो आप इससे एक खूबसूरत की-होल्डर बना सकते हैं। इसके लिए चेस बोर्ड पर कुछ दूरी पर चाबियों को टांगने वाले हुक्स लगाएं। इसके बाद तैयार की-होल्डर को अपने घर की किसी दीवार पर टांग दें। इस तरह आप पुराने चेस बोर्ड पर कार से लेकर घर तक की चाबियां आसानी से टांग सकते हैं और इससे आपकी कोई भी चाबी घर में इधर-उधर नहीं होगी।
मोनोपॉली लैम्प तैयार करें
अगर आपके पास पुरानी मोनोपॉली बोर्ड गेम यानि इंटरनेशनल बिजनेस गेम है तो आप इसकी मदद से अपना घर सजा सकते हैं। दरअसल, मोनोपॉली बोर्ड गेम में इस्तेमाल किए जाने वाले नकली नोट्स से आप अपने घर के लैम्प को सजा सकते हैं। इसके लिए लैम्प के प्लास्टिक के ढांचे पर मोनोपॉली बोर्ड गेम के नकली नोट्स को अच्छे से चिपका दें। यकीनन यह देखने में बेहद ही खूबसूरत लगेगा।