घर को सजाने के लिए किया जा सकता है टूटे शीशों का प्रयोग, जानें कैसे
आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि कांच का टूटना अच्छा नहीं होता है, लेकिन भविष्य में क्या होगा और क्या नहीं उसके लिए पहले से तो कुछ नहीं कहा जा सकता। अमूमन जब कभी घर में कोई कांच की वस्तु या शीशा टूटता है तो कई लोग उसे फेंक देते हैं। टूटे हुए कांच के टुकड़े आपके भाग्य को बदलें या न बदलें, लेकिन आपके घर का लुक जरूर बदल सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
कांच के टुकड़ों से सजाएं अपना कमरा
अगर आपके पास कांच के कई सारे टुकड़े हैं तो आप उन्हें एक रॉड पर टांग सकते हैं। वैसे तो यह ऐसे ही देखने में काफी अच्छे लगते हैं लेकिन अगर आप अपने कमरे के लुक को और भी खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो उस रॉड पर थोड़ी लाइटिंग की व्यवस्था भी करें। यकीन मानिए इसके बाद आपके कमरे का पूरा लुक ही बदल जाएगा। बस इस काम को छोटे बच्चों या पालतू जानवरों के आस-पास करने से बचें।
घर के पुराने फर्नीचर को नया बनाने का तरीका
अगर आपके किसी भी फर्नीचर के दराज की पॉलिश खराब हो गई है तो आप कांच के टुकड़ों का इस्तेमाल उसको नया लुक देने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको कांच के टुकड़ों को दराज पर चिपकाना होगा। यह क्रिएटिव तरीका न सिर्फ दराज को सजाने में मदद करेगा बल्कि इससे आपके घर का लुक भी पहले से अधिक खूबसूरत लगने लगेगा। ऐसा आप अपने अन्य फर्नीचर के सामानों को सजाने के लिए भी कर सकते हैं।
घर की दीवार को सजाने का बेहतरीन तरीका
अगर आपके घर में कोई शीशा टूट जाएं तो उसके टुकड़ों का इस्तेमाल आप घर की दीवारों को सजाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आप टूटे हुए टुकड़ों को दोबारा दीवार के उसी हिस्से में चिपका दें जहां आपके शीशे की जगह थी। टूटे हुए कांच से एक बेहतरीन वॉल आर्ट बनेगा जो यकीनन काफी खूबसूरत लगेगा। आप चाहें तो दीवार पर कोई अनूठा डिजाइन बनाकर उसके उपर टूटे कांच के टुकड़े चिपका सकते हैं।
घर की छोटी-छोटी चीजों को सजाने के लिए कांच के टुकड़ों का इस्तेमाल
आप टूटे हुए कांच के टुकड़ों की मदद से एक नहीं बल्कि कई तरह की डेकोरेटिव चीजें भी आसानी से तैयार कर सकते हैं। अगर आपके घर में कोई बाउल, बॉक्स वॉस या ट्रे है तो आप उनके ऊपर टूटे हुए कांच के टुकड़े चिपका सकते हैं। इसी तरह और चीजों को सजाने के लिए कांच के टुकड़ों का इस्तेमाल करें। यकीन मानिए कांच के टुकड़ों से आपको अपना घर सजाने में काफी मदद मिलेगी।