अपनी पुरानी टी-शर्ट को फेंकने की बजाए इन क्रिएटिव तरीकों से करें इस्तेमाल
आमतौर पर हर किसी की अलमारी में टी-शर्ट्स का कलेक्शन होता ही है लेकिन जब टी-शर्ट पुरानी हो जाती है तो फिर उसे पहनने का मन नहीं करता। ऐसे में कुछ लोग टी-शर्ट को साफ-सफाई के लिए इस्तेमाल करने लगते हैं या फिर किसी दूसरे व्यक्ति को दे देते हैं। लेकिन इनका इस्तेमाल सिर्फ यही तक सीमित नहीं है। अगर आप चाहें तो अपनी पुरानी टी-शर्ट को एक नहीं, बल्कि कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानें कैसे।
बेडशीट
यह पुरानी टी-शर्ट को क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल करने का सबसे यूनिक विकल्प है। हालांकि पुरानी टी-शर्ट से बेडशीट बनाने के लिए आपको अलग-अलग कलर की कई टी-शर्ट की जरूरत होगी। सभी टी-शर्ट को काटकर उनकी स्लीव्स अलग कर लें। इसके बाद उनके बीच के हिस्से को आपस में स्टिच कर दें। आखिरी में उनके किनारों को हल्का सा मोड़ते हुए स्टिच करें और अपनी होममेड कलरफुल बेडशीट तैयार कर लें।
फ्रिंज स्कार्फ
सबसे पहले टी-शर्ट का ऊपरी हिस्सा (गला और बाजू) कांट दें। इसके बाद इसके निचले हिस्से को 20 सेंटीमीटर तक नाप लें। अब इसे फ्रिंज स्टाइल में कैंची की मदद से काटकर दो-दो फ्रिंज्स को आपस में नॉट की तरह बांध लें। इसके बाद इसके उपरी हिस्से में सिलाई लगाकर अपने फ्रिंज स्कार्फ को तैयार कर लें। आप इन्हें और भी स्टाइलिश बनाने के लिए इनके नीचे स्टोन भी लगा सकते हैं।
आर्टपीस
आप अपनी पुरानी टी-शर्ट से एक खूबसूरत आर्टपीस बनाकर उससे अपना घर सजा सकते हैं। इसके लिए आप ड्राइंग करने वाला एक फ्रेम लें। अब आप इसे अपनी फेवरिट टी-शर्ट से कवर करके उसे चिपकाएं। आप चाहें तो इस पर कुछ प्रेरणादायक कोट्स या पैटर्न आदि बना सकते हैं। आप अलग-अलग टी-शर्ट से कई आर्ट फ्रेम तैयार कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपकी पुरानी टी-शर्ट का इस्तेमाल होगा बल्कि घर के इंटीरियर को भी एक अलग लुक मिलेगा।
हेयर टॉवल
अगर आप चाहें तो अपनी पुरानी टी-शर्ट का इस्तेमाल करके अपने लिए एक हेयर टॉवल बना सकते हैं। वैसे भी हेयरवॉश करने के बाद हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने की जगह उन्हें टॉवल से सुखाना ज्यादा बेहतर माना जाता है। हेयर टॉवल बनाने के लिए बस आपको अपनी टी-शर्ट की बाजुओं के मुंहों को सिलना होगा। इसके बाद आप उसे हेयर टॉवल की तरह आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।