Page Loader
लाल साड़ी के साथ सुंदर लगेंगे इन रंगों वाले गहने, आप भी कर सकती हैं चुनाव

लाल साड़ी के साथ सुंदर लगेंगे इन रंगों वाले गहने, आप भी कर सकती हैं चुनाव

लेखन सयाली
May 18, 2025
06:54 pm

क्या है खबर?

लाल साड़ी भारतीय महिलाओं के सुहाग का प्रतीक मानी जाती है। इन दिनों केवल शादीशुदा ही नहीं, बल्कि कुंवारी महिलाएं भी इस रंग की साड़ी पहनना पसंद करती हैं। लाल रंग हर भारतीय महिला के ऊपर जंचता है और उन्हें किसी रानी जैसा महसूस करवाता है। हालांकि, सभी को इस बात की चिंता सताती है कि लाल साड़ी पर आखिर किस रंग के जेवर अच्छे लगेंगे। आज के फैशन टिप्स में हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं।

#1

हरे रंग के जेवर

लाल साड़ी के साथ जिस रंग के जेवर सबसे ज्यादा अच्छे लगते हैं वह है हरा। आप साड़ी के शेड के मुताबिक हरे रंग के अलग-अलग शेड चुन सकती हैं। उदाहरण के लिए, चटख लाल साड़ी के साथ पन्ना हरा और हल्के लाल रंग की साड़ी के साथ सेज हरे जेवर पहनने चाहिए। लाल और हरा एक सुंदर रंग संयोजन है, क्यूंकि ये रंग चक्र पर एक दूसरे के विपरीत नजर आते हैं।

#2

सोने के जेवर

शादीशुदा महिलाएं लाल रंग की साड़ी के साथ हमेशा सोने के जेवर पेयर करना पसंद करती हैं। इसका कारण यह है कि सोने के जेवर भी शादी का प्रतीक होते हैं और एक अच्छा कंट्रास्ट बना देते हैं। सोना के जेवर के साथ और लाल कपड़ों का मेल एक सदाबहार संयोजन है, जो विलासिता, गर्मजोशी और ऊर्जा को दर्शाता है। लाल साड़ी बोल्ड लुक प्रदान करती है, जबकि सोने के जेवर उसमें सादगी जोड़ देते हैं।

#3

रंग-बिरंगे कुंदन वाले जेवर

कुंदन के आभूषण लाल साड़ी के साथ पहनने के लिए अच्छे रहते हैं। अगर आपके कुंदन के सेट में लाल और हरे रंग के नग लगे हों तो शोभा और बढ़ जाती है। आप बोल्ड लुक पाने के लिए लाल रंग के कुंदन और पोल्की नग वाले जेवर पहन सकती हैं। वहीं, एलिगेंट और कम भड़कीला लुक पाने के लिए सफेद कुंदन वाले झुमके या हार स्टाइल करें। गुलाबी रंग की साड़ी के साथ इन रंगों के ब्लॉउज सुंदर लगेंगे।

#4

सफेद मोतियों वाले जेवर 

अगर आप एक टाइमलेस और अलग लुक पाने की इच्छा रखती हैं तो आपको लाल साड़ी के साथ मोतियों वाले जेवर पहनने चाहिए। मोतियों का हार, कड़े और बालियां आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगे। मोती की सादगी भरी चमक और सफेद रंग लाल रंग की जीवंत चमक को संतुलित कर देगी। इस संयोजन को अपनाकर आपको सबसे हटके लुक मिलेगा और आप किसी रानी से कम नहीं लगेंगी।