Page Loader
आपकी ये गलतियां होंठों को कर सकती हैं काला, बरतें सावधानी

आपकी ये गलतियां होंठों को कर सकती हैं काला, बरतें सावधानी

लेखन अंजली
Feb 03, 2021
08:00 pm

क्या है खबर?

काले होंठों से राहत पाने के लिए लोग न जाने क्या-क्या करते हैं, हालांकि फिर भी उन्हें कोई खास फायदा नहीं होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो आपको सोचने की जरूरत है क्योंकि हो सकता है कि आपके द्वारा अनजाने में की जा रही कुछ गलतियों के कारण ही आपके होंठ काले हो रहे हों। आइए आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बताते हैं जिनके कारण होंठ काले हो सकते हैं।

#1

डेड स्किन को नहीं हटाना

अगर आप होंठों को अच्छे से रगड़कर साफ नहीं करते हैं तो आपकी यह गलती काले होंठों का कारण बन सकती है। दरअसल, जिस तरह से चेहरे पर धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से डेड स्किन इकट्ठी हो जाती है, ठीक वैसे ही होंठों पर डेड स्किन जमा हो जाती है और इस डेड स्किन की वजह से होंठ काले दिखने लगते हैं। इसलिए अपने होंठों को अच्छे से रगड़कर साफ जरूर करें।

#2

ध्रूमपान भी हो सकता है एक कारण

अगर आप यह सोचते हैं कि ध्रूमपान करने से आप कूल लगते हैं तो आपको बताते दें कि आपका ऐसा सोचना गलत है क्योंकि ध्रूमपान के कारण न केवल आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ता है, बल्कि आपके होंठ भी काले पड़ने लगते हैं। दरअसल, सिगरेट में निकोटीन होता है जो होंठों की नाजुक त्वचा को जला देता है और होंठ काले दिखने लगते हैं। इसलिए अगर आप ध्रूमपान करते हैं तो जल्द से जल्द इसे छोड़ने की कोशिश करें।

#3

चाय या कॉफी का अधिक सेवन

अगर आप रोजाना अधिक चाय या कॉफी का सेवन करते हैं तो आपकी इस गलती का खामियाजा भी आपके होंठों को भुगतना पड़ सकता है। दरअसल, चाय और कॉफी ऐसे पेय पदार्थ हैं जो कैफिन युक्त होते हैं और अगर आप इनका अधिक सेवन करते हैं तो कैफीन का नकारात्मक प्रभाव होंठों पर पड़ता है और वे काले दिखने लगते हैं। इसलिए बेहतर होगा अगर आप दिन में सिर्फ एक-दो प्याली चाय या कॉफी का ही सेवन करें।

#4

लिप केयर प्रोडक्ट्स भी बन सकते हैं कारण

अगर आप अपने लिप केयर प्रोडक्ट्स पर ध्यान नहीं देते हैं तो आपकी यह गलती भी होंठों को काला कर सकती है। उदाहरण के लिए, खराब गुणवत्ता वाली लिपस्टिक आपके होंठों को काला कर सकती है। इसके अलावा आर्टिफिशियल महक वाली लिपस्टिक या लिप ग्‍लॉस का इस्तेमाल भी आपके होंठों को काला कर सकता है। इसलिए कोई भी लिप केयर प्रोडक्‍ट खरीदने से पहले उसे अच्छी तरह से चेक कर लें।