स्मार्टफोन से बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स, हर फोटो लगेगी प्रोफेशनल
स्मार्टफोन ने हर शख्स को फोटोग्राफर बना दिया है क्योंकि इससे फोटो क्लिक करना आसान है। कुछ लोग तो स्मार्टफोन का इस्तेमाल प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए भी करते हैं। कई बार आप भी अपने फोन से घर वालों की या दोस्तों की फोटो खींचने की कोशिश करते होंगे। अगर आप अच्छी फोटो नहीं ले पाते तो ऐसे में आप कुछ ट्रिक्स की मदद ले सकते हैं। आइये उन ट्रिक्स के बारे में जानते हैं।
कैमरा लेंस पर पानी की एक बूंद
इससे आप क्लोजअप में किसी भी चीज की फोटो आसानी से खींच सकते हैं। इसके लिए स्मार्टफेन के कैमरे का वो फीचर ऑन करके रखें जिससे एक बार में तीन-चार तस्वीरें खिंच जाती हैं। फिर एक इयरबड से बहुत छोटी सी पानी की बूंद को बैक कैमरे के लेंस पर रखकर फोटो खीचें। लेकिन यह ट्रिक सिर्फ बैक कैमरा पर इस्तेमाल करें क्योंकि फ्रंट कैमरा के पास माइक्रोफोन होता है। उसमें पानी जाने का खतरा होता है।
फिल्टर के तौर पर करें धूप के चश्मे का इस्तेमाल
अगर आपके आस-पास ऐसी कोई खूबसूरत जगह हैं जहां लाइटिंग अच्छी है तो धूप के चश्मे का इस्तेमाल बेहतरीन फिल्टर की तरह किया जा सकता है। इसके लिए स्मार्टफोन के कैमरा लेंस के सामने डबल टोन वाला धूप का चश्मा रखें। इससे टिंट इफेक्ट आएगा। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि चश्मा बहुत डार्क न हो और डबल टोन वाला चश्मा ही इस्तेमाल करें। इस ट्रिक का इस्तेमाल आउटडोर शूट के लिए ही किया जा सकता है।
स्मार्टफोन के फ्लैश का कमाल
यह एक तरह की प्रोफेशनल फोटोग्राफी ट्रिक है जिसका इस्तेमाल अक्सर किया जाता है, खासकर कम लाइट वाली जगह पर। इसके लिए किसी ऑब्जेक्ट पर पीछे से फ्लैश डालें, ठी वैसा जैसा तस्वीर में दिखाया गया है। लेकिन इस दौरान भी आपको एक बात पर गौर फरमाना जरूरी है कि जब किसी भी ऑब्जेक्ट की फ्लैश के साथ फोटो खींचे तो उस समय लाइट कम हो क्योंकि ज्यादा लाइट फोटो को बिगाड़ देगी।
DSLR जैसी फोटो के लिए करें वैसलीन का इस्तेमाल
इसके लिए पानी की बूंद की तरह एक इयरबड से थोड़ी सी वैसलीन को स्मार्टफोन के कैमरा लेंस के किनारों पर लगाएं और परफेक्ट ब्लर इफेक्ट के साथ फोटो खींचें। यकीनन इससे बिल्कुल DSLR जैसी फोटो आएगी और सॉफ्ट फोकस लुक आएगा। लेकिन वैसलीन बहुत ज्यादा न लें वरना लेंस के अंदर जा सकती है। साथ ही बीच में थोड़ा लेंस साफ रखें ताकी फोटो में ब्लर इफेक्ट तो आए लेकिन फोटो ब्लर न हो।