
टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के ये साड़ी लुक्स हैं बेहद ग्लैमरस, आप भी लीजिए इंस्पिरेशन
क्या है खबर?
नागिन फेम अनीता हसनंदानी सिर्फ छोटे परदे पर ही नहीं, बल्कि बडे़ परदे पर भी दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी हैं।
अनीता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी स्टाइलिश तस्वीरें पोस्ट करती हैं।
वैसे अनीता अभिनय के मामले में ही नहीं, बल्कि स्टाइल के मामले में भी काफी आगे हैं।
आइए अनीता के बेस्ट इंस्टाग्राम साड़ी लुक पर गौर फरमाएं, जिनसे इंस्पायर होकर खुद का स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं।
#1
सिंपल पर्पल साड़ी लुक
अनीता का यह साड़ी लुक काफी सिंपल है, लेकिन फिर भी वह इसमें बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक में अनीता ने पर्पल कलर की सिंपल साड़ी के साथ क्रीम कलर का सीक्वेंस लुक स्लीवलेस ब्लाउज टीमअप करके पहना हुआ है।
कलर कॉन्ट्रास्टिंग के लिए अनीता ने नेल्स पर येलो नेलपेंट लगाया हुआ है और कानों में ऑक्सीफाइड इयररिंग्स पहने हुए हैं।
इसी के साथ अनीता ने लाइट मेकअप और ओपन हेयर करके अपने लुक को कंप्लीट किया है।
#2
प्लेन ब्लू साड़ी लुक
इस तस्वीर पर गौर फरमाएं तो अनीता ने प्लेन ब्लू साड़ी को बेहद स्टाइलिश V शेप ब्लाउज के साथ टीमअप करके पहना हुआ है जो उनके लुक को क्लासी और ग्लैमरस बना रहा है।
ज्वैलरी के तौर पर अनीता ने स्टाइल स्टेटमेंट इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप वर्मिलियन लिप कलर लगाया हुआ है। साथ ही बालों को हल्का सा कर्ल किया हुआ है।
अनीता ने जिस तरीके से यह साड़ी पहनी हुई है इससे उन्हें बेहद स्टाइलिश लुक मिल रहा है।
#3
व्हाइट एंड ब्लैक पोल्का डॉट साड़ी लुक
इस तस्वीर में अनीता व्हाइट एंड ब्लैक पोल्का डॉट साड़ी के साथ स्लीवलेस डीप नेक रफल्स ब्लाउज पहने हुए दिखाई दे रही हैं।
इस साड़ी के साथ अनीता ने ज्वैलरी के तौर पर स्टेटमेंट चोकर और इयररिंग्स पहने हुए हैं।
अपने इस लुक में अनीता ने लाइट मेकअप और लाइट पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई हुई है। साथ ही स्ट्रेट मांग निकालकर ओपन हेयर रखकर अपने लुक को कंप्लीट किया हुआ है।
#4
पर्पल कलर की सीक्वेंस साड़ी लुक
इस तस्वीर पर अगर गौर फरमाएं तो अनीता ने पर्पल कलर की सीक्वेंस साड़ी के साथ मल्टीलेयरिंग ब्लाउज टिमअप करके पहना हुआ है।
अनीता ने मेकअप के तौर पर सटल मेकअप और स्मोकी आईज की हुई हैं।
इसी के साथ उनके स्ट्रेट ओपन हेयर और कानों में पर्पल स्टड्स उनके लुक को पूरा कर रहे हैं।
आप भी अपने किसी खास अवसर पर अनीता का यह पर्पल कलर की सीक्वेंस साड़ी वाले लुक को कॉपी कर सकती हैं।