
आपके कई कामों को आसान बना देंगे काली मिर्च से जुड़े ये हैक्स, जानिये कैसे
क्या है खबर?
खाने की चीजों में अगर एक चुटकी काली मिर्च का छिड़काव कर दिया तो उनका स्वाद कई गुना बढ़ जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाने का जायका बढ़ाने के अलावा काली मिर्च का इस्तेमाल अन्य कई कामों में किया जा सकता है।
आज हम आपको काली मिर्च से जुड़े हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में जानकर आप यकीनन हैरान रह जाएंगे। आइये जानते हैं।
#1
कपड़ों को चमकदार बनाएं रखने का आसान तरीका
कई बार मशीन में कपड़े धोने के बाद भी कपड़ों की चमक फीकी नजर आने लगती है। ऐसा खासकर गहरे रंग के आउटफिट के साथ होता है।
लेकिन अगर मशीन में कपड़े थोड़े समय उसमें एक चम्मच काली मिर्च पाउडर भी मिला दें तो यह समस्या आसानी से हल हो जाएगी। ऐसा करने पर आप पाएंगे कि काली मिर्च के इस्तेमाल से कपड़ों के रंग ज्यादा चटख नजर आ रहे हैं।
#2
पौधों को कीड़ों से बचाने की निंजा टेक्निक
अक्सर घर में लगे पौधे में कीड़े लग जाते हैं जिससे वे खराब होने लगते हैं। हालांकि इस समस्या के लिए बाजार में कई तरह के केमिकल युक्त सामान उपलब्ध हैं।
लेकिन अगर आप पौधों में किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो काली मिर्च में थोड़ा सा आटा मिलाकर मिट्टी पर इसका छिड़काव कर दें।
काली मिर्च की तीखी गंध से कीड़े दूर रहेगें और पौधों का अच्छा विकास होता रहेगा।
#3
हल्की-फुल्की चोट का ऐसे करें इलाज
कई बार कुछ न कुछ काम करते हुए चोट लग जाती है। अगर चोट लगने पर खून निकल रहा हो तो उस जगह पर काली मिर्च का इस्तेमाल से बहते खून को रोकने में मदद मिलती है।
दरअसल, काली मिर्च में एंटीबैक्टीरियल, एंटीसैप्टिक और दर्द में आराम देने वाले औषधीय गुण पाए जाते हैं जिससे खून का थक्का जल्दी बन जाता है और घाव भरने की प्रक्रिया में तेजी आती है।
#4
चींटियों से छुटकारा पाने का तरीका
आमतौर पर रसोई में रखे मीठे खाद्य पदार्थ जैसे गुड़, चीनी या फिर आटे के आस-पास चींटियां मंडराने लगती हैं और काली मिर्च की मदद से इन्हें रसोई से बाहर रखा जा सकता है।
इसके लिए जिन जगहों पर चींटियां आएं, उन जगहों पर काली मिर्च के पानी का स्प्रे कर दें। यह स्प्रे आटे के बर्तन पर भी किया जा सकता है क्योंकि गर्मियों में अक्सर आटे के आस-पास चींटियां आ जाती हैं।