गर्मियों के लिए परफेक्ट हैं सारा अली खान के ये बेस्ट लुक्स, आप भी करें ट्राई
सारा अली खान भले ही सैफ अली खान की बेटी हैं, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग और स्टाइल के दम पर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। वैसे तो सारा ज्यादातर सिंपल नजर आती है, लेकिन सिंप्लिसिटी में उनका एक अलग ही लुक नजर आता है। आप भी उनके लुक से इंस्पायर होकर खुद का स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। आइए सारा के कुछ गर्मियों के बेस्ट लुक पर गौर फरमाएं।
फ्लोरल हिपस्टर पैटर्न ड्रेस
इस तस्वीर में सारा ने बहुत ही सुंदर फ्रिल्ड ड्रेस पहनी हुई है और साइड पर्स कैरी किया हुआ है। सारा की ड्रेस फ्लोरल हिपस्टर पैटर्न से तैयार की गई है जो उनको परफेक्ट बोहो शीक लुक दे रही है। सारा ने इस ड्रेस के साथ न्यूड मेकअप और ब्राउन कलर की लिपस्टिक लगा रखी है। साथ ही हेयर स्टाइल के तौर पर बालों को घुंघराला किया हुआ है। सारा का यह लुक हर किसी पर जंचेगा।
व्हाइट और रेड स्ट्राइप्स वाली ऑफ शोल्डर ड्रेस
अगर आप अपने लुक को कूल और कंफर्टेबल रखने के साथ स्टाइलिश भी रखना चाहती हैं तो सारा अली खान की यह ड्रेस भी काफी दिलचस्प है। तस्वीर में सारा ने व्हाइट और रेड कलर के स्ट्राइप्स वाली ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी है। इस लुक के साथ सारा ने ब्लैक इयरिंग्स और व्हाइट और रेड कलर की ड्रेस से मेल खाती अंगूठियां पहनी हैं। मिडिल पार्टिंग के साथ ओपन हेयर भी उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं।
ऑफ व्हाइट कलर वाला एम्ब्रॉइडर्ड शरारा सेट
गर्मियों में अगर आपका कोई खास फंक्शन आए तो आप उसके लिए भी सारा के आउटफिट को कॉपी करके जबरदस्त लुक पा सकती हैं। यहां सारा ने ऑफ व्हाइट कलर के शरारा सेट के साथ नेट वाला प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया, जिस पर येलो और पिंक कलर का बॉर्डर उनकी ड्रेस को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। इस ड्रेस के साथ सारा के मैचिंग बैंगल्स और इयरिंग्स भी दिलकश लुक दे रहे हैं।
पोल्का डॉट्स ड्रेस
अगर आपको रेट्रो लुक पसंद है तो आप सारा अली खान की इस ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सारा ने इस ड्रेस को 'लव आज कल 2' के प्रमोशन के दौरान पहनी थी। इस पोल्का डॉट्स वाले स्टाइलिश वन पीस ड्रेस के साथ सारा ने न्यूड मेकअप और रेड कलर की लिपस्टिक लगा रखी है। साथ ही सारा ने अपने बालों को कर्ल कर रखा है, जबकि एक्सेसरीज के तौर पर उन्होंने कुछ भी नहीं पहना है।
नॉटेड टॉप के साथ शॉर्ट स्कर्ट
अगर आपको केयर फ्री लुक पसंद है तो आप सारा की तरह ब्लैक कलर के नॉटेड टॉप के साथ ब्राइट प्रिंट वाली शॉर्ट स्कर्ट पहनी सकती हैं। आलिया ने अपने लुक को संपूर्ण करने के लिए एक्सेसरीज के रूप में दो-तीन ब्रेसलेट साथ में पहने हुए हैं। साथ ही इस लुक के साथ सारा के रेड और ब्राउन हेयर स्ट्रीक्स से काफी दिलकश लग रहे हैं। आप भी सारा के इन लुक को कॉपी करके बन जाइए एक फैशन क्वीन!