बिपाशा बसु ने बताया अपने सिल्की और मजबूत बालों का राज, जानिए
बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इसके माध्यम से वह खुद से जुड़ी तमाम चीजें साझा करती रहती हैं। इस बार बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैन्स के साथ एक ऐसा जबरदस्त घरेलू नुस्खा साझा किया है जिसकी मदद से बालों के स्वास्थ्य को लंबे समय तक बरकरार रखा जा सकता है। चलिए फिर आपको बिपाशा के इस घरेलू नुस्खे के बारे में विस्तार से बताते हैं।
बिपाशा द्वारा बताया गया घरेलू नुस्खा
सामग्री: दो प्याज और शावर कैप (वैकल्पिक)। घरेलू नुस्खे की विधि और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले प्याज को एक ब्लेंडर में डालकर अच्छे से पीस लें। फिर प्याज के गूदे को एक कटोरी में निचोड़ लें। अब प्याज के रस को पूरे बालों में लगाकर कुछ मिनट हल्के हाथों से मसाज करें। फिर एक घंटे के लिए बालों को शावर कैप से ढक लें। इसके बाद अपने बालों को सामान्य पानी से धो लें।
बिपाशा ने कहा- बालों को झड़ने से रोकता है नुस्खा
बिपाशा ने वीडियो साझा करते हुए बताया है कि वह हफ्ते में एक बार इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करती हैं और यह नुस्खा बालों को झड़ने से रोकने और बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है। उन्होंने कहा है कि आप चाहें तो प्याज के रस के साथ-साथ वर्जिन कोकोनट ऑयल, लैवेंडर ऑयल या नींबू का रस भी मिला सकते हैं।
देखिए बिपाशा द्वारा साझा की गई वीडियो
बालों के लिए प्याज के रस के फायदे
प्याज में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल और सल्फर आदि तत्व शामिल होते हैं जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और उनकी लंबाई, खूबसूरती और मजबूती बढ़ती है। यही कारण है कि कई लोग बालों में प्याज का रस लगाते हैं। इतना ही नहीं प्याज का रस लगाने से बालों को जल्दी सफेद होने से भी बचाया जा सकता है। इसके अलावा यह कई तरह के स्कैल्प इन्फेक्शन और डैंड्रफ को भी दूर करता है।
प्याज का रस बालों में लगाते समय इन बातों पर जरूर दें ध्यान
1) अगर आपको प्याज से एलर्जी है तो गलती से भी अपने सिर पर प्याज के रस का इस्तेमाल न करें। 2) सिर पर प्याज के रस का इस्तेमाल करने से जलन हो सकती है इसलिए बेहतर होगा अगर आप प्याज का इस्तेमाल एलोवेरा, नारियल तेल या शहद के साथ मिलाकर करें। 3) जब भी प्याज के रस का इस्तेमाल करें तो उस समय किसी भी तरह की दवाई का सेवन न करें क्योंकि इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।