Page Loader
बाल्टी बैग से लेकर अनोखे फोन कवर तक, 2023 में इन फैशन ट्रेंड्स ने खींचा ध्यान 
ओरी के अनोखे 3D फोन कवर ने खींचा लोगों का ध्यान (तस्वीर:इंस्टा/@orry1)

बाल्टी बैग से लेकर अनोखे फोन कवर तक, 2023 में इन फैशन ट्रेंड्स ने खींचा ध्यान 

लेखन गौसिया
Dec 22, 2023
06:31 pm

क्या है खबर?

फैशन हमेशा बदलता रहता है और हर साल कुछ कपड़े, जूते, बैग और अन्य चीजें काफी ट्रेंड में रहते हैं। इस साल भी फैशन से जुड़ी कई नई चीजें आईं, जो ट्रेंड में रहीं और उन्होंने सबका ध्यान खींचा। अब 2023 का यह साल कुछ ही दिनों बाद खत्म होने वाला है। ऐसे में आइये आज 5 ऐसे फैशन ट्रेंड्स के बारे में जानते हैं, जो काफी अलग और अनोखे रहें।

#1

बाल्टी बैग 

अभी तक ज्यादातर लोग बॉक्स वाले बैग का इस्तेमाल करते थे, लेकिन इस साल कई अनोखे आकार वाले बैग ट्रेंड का हिस्सा रहें। इसमें से बाल्टी आकार का बैग सबसे लोकप्रिय रहा, जिसे अभिनेत्री अनन्या पांडे ने भी कैरी किया था। इन ट्रेंडी बैग्स की वजह से व्यक्ति का पूरा लुक और निखरकर आता है और वह स्टाइलिश दिखता है। ऐसे में आप अपने नए बैग्स के कलेक्शन में अनोखे आकार वाले बैग्स को जरूर रखें।

#2

डेनिम ऑन डेनिम 

लोग सही ही कहते हैं कि डेनिम कभी भी आउट ऑफ फैशन या स्टाइल नहीं होता क्योंकि इस साल भी डेनिम्स का ट्रेंड का बरकरार रहा। हालांकि, इस बार डबल डेनिम का फैशन रहा यानी इस बार लोगों ने डेनिम जैकेट के साथ-साथ डेनिम जींस के सेट को कैरी किया है। इस शानदार ट्रेंड को अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी अपनाया, जो अपने आप में एक फैशन आइकन हैं।

#3

अनोखे फोन के कवर

इस साल ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि फिल्मी सितारों संग तस्वीरें खिंचवाने के लिए काफी चर्चा में रहें। इसके अलावा वह अपने फैशन को लेकर भी आए दिन चर्चा में रहते हैं। ऐसे में इस बार ओरी के अनोखे फोन कवर काफी लोकप्रिय रहें, जिसमें केकड़े पर एक प्लेट से लेकर 3D छिलके वाले केले कवर तक शामिल थे। उनके विचित्र फोन कवर ने लोगों को सामान्य कवर को हटा देने के लिए प्रेरित किया है।

#4

बड़े जूतों का ट्रेंड

फैशन की बात हो रही है तो फुटवियर भला कैसे पीछे रह सकते हैं। इस साल फुटवियर में बड़े जूते काफी ट्रेंड में रहे। इस बार जब ब्रुकलिन स्थित MSCHF कंपनी ने अपने उत्पाद लॉन्च किए तो इसमें रेड बूट्स शामिल थे, जो बहुत बड़े आकार के रबर के जूते थे। लॉन्च होने के बाद इस जूते ने कई मशहूर हस्तियों और फैशन इंफ्लुएंसर्स ने उन्हें खरीदकर पहना। बता दें कि MSCHF विचित्र उत्पाद बनाती है।

#5

कट आउट कपड़े

कट आउट कपड़े इस साल फैशन ट्रेंड का हिस्सा रहें। टॉप से लेकर गाउन में यह डिजाइन लोगों ने काफी पसंद किया है। इस बार बॉलीवुड अभिनेत्रियां जैसे दिशा पाटनी, कियारा आडवाणी, जान्हवी कपूर और मलायका अरोड़ा आदि भी कई इवेंट्स में कटआउट कपड़े पहने हुई नजर आ चुकी हैं। यह आउटफिट आपको बेहद खूबसूरत लुक देता है। बाजारों में आपको ये लुक वाले कपड़ों की कई वैरायटी मिल जाएगी।