खाने का स्वाद बढ़ाने के अलावा इस तरह से भी इस्तेमाल किया जा सकता है नमक

खाने का जायका बगैर नमक के एकदम अधूरा है इसलिए आमतौर पर इसका इस्तेमाल खाने का जायका बढ़ाने के रूप में किया जाता है, लेकिन यह महज यहीं तक सीमित नहीं है। दरअसल, आप घर के छोटे-बड़े कामों के लिए और अन्य चीजों के विकल्प के रूप में नमक का इस्तेमाल करके अपने कई कामों को बेहद आसान बना सकते हैं। आइए नमक से जुड़े अद्भुत हैक्स के बारे में जानें।
शायद आपके साथ यह बहुत बार हुआ होगा कि किचन का काम करने खासतौर से खाना बनाने के बाद आपके हाथों से अजीब सी महक आने लगती है। ऐसा ज्यादातर तब होता है जब आप खाने के लिए प्याज या लहसुन का इस्तेमाल करती हैं, क्योंकि इनकी महक हाथों से जल्दी नहीं जाती है। ऐसे में अपने हाथ को गीला करके उनपर नमक डालकर हल्के हाथों से रगड़ लें और उसके बाद हाथ धो लें।
बदबूदार जूते हर किसी के लिए एक आम समस्या है जो कई बार शर्मशार कर देती है, लेकिन नमक का इस्तेमाल करके आप इस समस्या से आसानी से निजात पा सकते हैं। इसके लिए रातभर के लिए नमक से भरी थैली को जूतों में रख दें या जूते में थोड़ा नमक छिड़क दें। ऐसा करने से दो घंटे के अन्दर ही आपको यह देखकर आश्चर्य होगा कि जूतों से आ रही बदबू गायब हो चुकी है।
आमतौर पर लोग बर्तन वाले सिंक को चमकदार बनाए रखने के लिए महंगे क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनका असर ज्यादा देर तक नहीं रह पाता है। अगर आप भी सिंक को साफ करने के लिए ऐसा करते हैं तो आज ही छोड़ दें और उसकी जगह नमक काइस्तेमाल करें। बस इसके लिए एक कटोरी में डेढ़ चम्मच नमक के साथ एक बड़ा चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला दें, फिर उससे सिंक को साफ कर दें।
अगर आपके घर में तांबे की चीजें हैं तो उनकी क्लीनिंग के लिए आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। तांबे के बर्तनों को अच्छे से साफ करने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच नमक, डेढ़ चम्मच विनेगर और एक चम्मच आटे को अच्छे से मिला लें। फिर इस मिश्रण को अपने उन तांबे की चीजों पर हल्के हाथों से रगड़े जो अपनी चमक खो चुके हैं। ऐसा करने से आपकी तांबे की चीजें बिल्कुल नए जैसी लगने लगेंगी।
1) अगर आप कटे फलों को ताजा बनाए रखना चाहते हैं तो उनके ऊपर थोड़े नमक का छिड़काव कर उनको फ्रिज में रख दें। 2) आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन कील-मुहांसों से राहत पाने के लिए भी नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इसके लिए नमक को पानी में उसको प्रभावित जगह पर लगाएं। 3) मच्छर की काटी हुई जगह पर पानी लगाकर नमक छिड़क लें। इससे मच्छर का काटा तुरंत ठीक हो जाएगा।