Page Loader
लड़के ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल, नहीं तो चेहरे पर आ जाएंगी झुर्रियां

लड़के ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल, नहीं तो चेहरे पर आ जाएंगी झुर्रियां

लेखन अंजली
Oct 09, 2019
10:20 am

क्या है खबर?

जिस तरह लड़कियां अपनी त्वचा का ध्यान रखती हैं, ठीक उसी तरह लड़कों को भी अपनी त्वचा का ध्यान रखना चाहिए। लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो स्किन केयर के टिप्स को सिर्फ लड़कियों से जोड़कर रखते हैं, जबकि ये गलत है। दिनभर की भागदौड़ से लड़कों की त्वचा पर भी असर पड़ता है, इसके लिए जरूरी है कि लड़के भी अपनी त्वचा का ध्यान रखें। तो आइए जानते हैं पुरुषों के लिए स्किन केयर से जुड़े कुछ टिप्स।

#1

त्वचा की सफाई है बेहद जरूरी

लड़का हो या लड़की, हर किसी के लिए अपनी त्वचा की सफाई बेहद जरुरी है। लड़के भी अपने चेहरे को साफ करने के लिए साबुन की बजाय फेसवॉश का इस्तेमाल करें, क्योंकि साबुन सिर्फ महिलाओं की ही नहीं पुरुषों की त्वचा की नमी भी चुरा लेता है और चेहरे को रूखा बनाता है। इसलिए अपनी स्किन टाइप के हिसाब से अपने फेसवॉश का चुनाव करें व फेसवॉश से दिन में दो बार चेहरे को साफ करें।

जानकारी

चेहरे को हमेशा रखें मॉइस्चराइज से पूर्ण

ठण्ड का मौसम आ रहा है तो ऐसे में त्वचा नमी खोने लगती है। इसलिए हमेशा अपनी त्वचा पर मॉइस्चराइज क्रीम लगाकर रखें। इससे आपकी त्वचा पर नमी बनी रहेगी और समय से पहले चेहरे पर दिखने वाली एजिंग भी कम होगी।

#3

शेव के बाद ऑफ्टर-शेव लोशन जरुरी

जो लड़के शेव करना पसंद करते हैं उन्हें शेविंग के लिए क्रीम और रेज़र हमेशा बेहतरीन क्वालिटी का ही इस्तेमाल करना चाहिए, साथ ही शेविंग क्रीम लेते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उसमें परफ्यूम और एल्कोहल की मात्रा न हो, क्योंकि ये त्वचा की कुदरती नमी को नुकसान पहुंचाते हैं। इसके अलावा शेविंग के बाद रूखी त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए ऑफ्टर-शेव लोशन भी ज़रूर लगाएं।

#4

सनस्क्रीन और स्किन स्क्रब से रखें चेहरे की समस्या को दूर

ठण्ड के मौसम के साथ-साथ हर मौसम में सूर्य की हानिकारक किरणों से बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें, क्योंकि सनस्क्रीन सूरज की किरणों से त्वचा को डैमेज होने से बचा सकती है। साथ ही सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से आप टैनिंग, डार्क स्पॉट्स और एजिंग से भी बचे रहेंगे। इसके अलावा चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए अपनी स्किन पर स्क्रब भी जरुर करें, क्योंकि फेस स्क्रब से चेहरे की डेड स्किन हट जाएगी।

जानकारी

स्किन वाइप्स की सहायता से चेहरे की गंदगी को रखें दूर

लड़के भी फेस क्लींजिंग के लिए हमेशा अपने बैग में स्किन वाइप्स जरूर रखें और अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए ही स्किन वाइप्स खरीदें। ये आपको तुरंत फ्रेश फील कराने के साथ आपके चेहरे से गंदगी दूर करने में आपकी मदद करेगा।