कई चीजों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है कॉफी मेकर, जानिए कैसे
कई लोगों की सुबह की शुरूआत कॉफी के बिना अधूरी सी रहती है और ज्यादातर घरों में कॉफी बनाने के लिए कॉफी मेकर का इस्तेमाल लिया जाता है। यकीनन कॉफी मेकर से कॉफी बनाना काफी आसान हो जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। अगर आप चाहें तो कॉफी मेकर को एक नहीं बल्कि अन्य कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे।
अंडों को आसानी से उबालने के काम आ सकता है कॉफी मेकर
अगर आपके पास पहले से ही कॉफी मेकर है तो आपको अलग से एग बायलर लेने की आवश्यकता नहीं है। आप इसकी मदद से अंडों को अच्छे से हाफ बॉयल और हार्ड बॉयल कर सकते हैं। इसके लिए आप अंडों को कॉफी मेकर के जग में रखकर उसमें पानी डालें। जब अंडे पानी में पूरी तरह डूब जाएं तो आप टाइमर सेट कर दें। इस तरह आप बिना किसी परेशानी के अंडों को बहुत आसानी से उबाल सकते हैं।
इंस्टेंट नूडल्स तैयार करने के लिए करें कॉफी मेकर का इस्तेमाल
अगर आपको बहुत तेज भूख लगी है और आप फुल मील तैयार नहीं करना चाहते हैं तो यकीनन इंस्टेंट नूडल्स आपकी भूख भी मिटाएंगे और आपको स्वाद के साथ भी किसी तरह का समझौता नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए भी आप कॉफी मेकर का सहारा ले सकते हैं। कॉफी मेकर के जग में नूडल्स, मसाला और दो कप पानी डालें। अब टाइमर शुरू करें और इसे पकने दें। इसके बाद अपने इंस्टेंट नूडल्स का जायका लें।
बतौर स्टीमर करें कॉफी मेकर का इस्तेमाल
आपको शायद पता न हो लेकिन कॉफी मेकर का इस्तेमाल सब्जियों को स्टीम करने के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए पहले उन सब्जियों को काट लें जिन्हें आप स्टीम देना चाहते हैं। अब सब्जियों को कॉफी मेकर के जग में रखें और उसका टाइमर सेट करके सब्जियों को स्टीम होने दें। इसी तरह से आप कॉफी मेकर का इस्तेमाल कई तरह के स्टीम व्यंजनों को बनाने के लिए भी कर सकते हैं।
व्हाइट और ब्राउन चॉकलेट को जल्द पिघलाने के काम आ सकता है कॉफी मेकर
आमतौर पर कई लोग मीठे व्यंजनों को स्वादिष्ट बनाने या उन्हें सजाने के लिए पिघली चॉकलेट का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी चॉकलेट को फ्रूट, मार्शमैलो या अन्य स्नैक्स के लिए बतौर डिप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कॉफी मेकर की मदद से उसे सही तरह से पिघला सकते हैं। इसके लिए आपको इतना करना है कि आप एक मेटल कप में चॉकलेट रखें और उसे हीट प्लेट के ऊपर रख दें। कुछ ही देर में चॉकलेट पिघल जाएगी।