दिल्ली की सर्दियों में इन स्ट्रीट फूड का जरूर लें मजा
सर्दियां आते ही ज्यादातर लोग खाने के शौकिन बन जाते हैं, क्योंकि कहा जाता है "खाने का असली मजा तो सर्दियों में ही है।" इसी वजह से सर्दियों में दिल्ली की बहुत सी गलियों में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन मिलने शुरू हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे स्ट्रीट फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको खाने का असली मजा सर्दियों में ही है। तो आइए जानें।
दौलत की चाट
सर्दियों की लुभावनी धूप में चांदनी चौक की तंग गलियों में हर चौराहे और नुक्कड़ पर थेली लगाए दौलत की चाट बेचने वाले बहुत लोग आपको मिल जाएंगे। ये एक स्वीट डिश है, जो कि बेहद स्वादिष्ट और सस्ती है, क्योंकि इस चाट का स्वाद आप महज दस रुपये में ले सकते हैं। इतना ही नहीं बड़े से थाल में दौलत की चाट आपको दूर से ही अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है।
बफ कबाब
अगर आप कबाब खाने के शौकीन हैं, तो दिल्ली की जामा मस्जिद के बगल में बाबू भाई कबाब वाले की दुकान है, जिसके यहां से आपको बेहद सही दाम में स्वादिष्ट बफ कबाब खाने को मिल जाएंगे।
तंदूरी मोमोज
वैसे तो दिल्ली में आपको विभिन्न तरह के मोमोज मिल जाएंगे, लेकिन तंदूरी मोमोज का विकल्प सबसे ज्यादा बेहतरीन है। अगर आप सर्दियों के मौसम में गर्मागर्म मोमोज खाना चाहते हैं वो भी तंदूर में पके हुए तो सत्य निकेतन आपके लिए बेस्ट स्थान हैं, क्योंकि दिल्ली में सबसे अच्छे तंदूरी मोमोज यहीं मिलते हैं। इतना ही नहीं यहां तंदूरी मोमोज को गर्म मसालेदार चटनी के साथ परोसा जाता है, जो आपके जायके को और भी बेहतरीन बना देती है।
कांजी
सर्दियों के मौसम में अगर आपने कांजी नहीं चखी तो सब बेकार है, क्योंकि कांजी का जायका सर्दियों में ही लिया जा सकता है। दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट और उसके आस-पास के इलाके में गाजर और चुकंदर के जूस की कांजी मिलती है। सुनने में ये भले ही अच्छी न लगे लेकिन मसालों से भरी इस कांजी का स्वाद आपको यहां बार-बार आने पर मजबूर कर देगा। तो कांजी का जायका लेने के लिए लाजपत नगर जरूर जाएं।
शाही टुकड़ा
अगर आप स्वीट स्ट्रीट फूड के शौकीन हैं, तो शाही टुकड़ा आपके लिए बेहतरीन है, जो दिल्ली के जाकिर नगर में महज तीस रुपये में मिल सकता है। स्वाद से भरपूर ये सॉफ्ट पुडिंग खाने वालों को बहुत पसंद आती है।