कोरोनाकाल में भी हनीमून के लिए बेस्ट हैं ये भारतीय जगहें, जरूर करें रूख
शादी का सीजन अपने शबाब पर है। ऐसे में हनीमून के लिए सही जगह का चुनाव करना कोई आसान काम नहीं है। खासकर कोरोना के कारण नये शादीशुदा जोड़ों में हनीमून की यात्रा को लेकर हिचकिचाहट बढ़ी हुई है। ऐसे में अगर आपको भी अपने हनीमून की प्लानिंग करनी है तो क्यों न कोई अच्छी भारतीय जगहें देखी जाए। ऐसी कुछ भारतीय जगहें हैं जो कोरोनाकाल में भी आपके हनीमून के लिए एक बेहतर गेटअवे बन सकती हैं।
अंडमान
अगर आप अपने हनीमून के लिए किसी भी तरह की विदेशी यात्रा पर फिलहाल के लिए नही जाना चाहते हैं तो अंडमान आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अंडमान एग्जॉटिक डेस्टिनेशन की तरह ही प्राकृतिक खूबसूरती और एडवेंचर वाली जगह है। हालांकि कोरोनाकाल में वहां जाने के लिए आपका कोविड टेस्ट निगेटिव होना जरूरी है और साथ ही आपको यात्रा के दौरान कोविड से जुड़े सभी नियमों का पालन करना होगा।
दार्जिलिंग
गंगटोक में स्थित दार्जिलिंग की खूबसूरती को महज शब्दों में बयां करना आसान नहीं है, इसके लिए आपको हनीमून के लिए वहां जाकर प्रकृति की मनमोहक सुंदरता को खुद देखना होगा। साफ शब्दों में कहे तो यहां एशिया के सबसे साफ गांव से लेकर बर्फीली पहाड़ियों तक सब कुछ है। वहीं, अगर आपको विंटर वंडरलैंड चाहिए तो नॉर्थ सिक्किम भी जा सकते हैं। हालांकि, कोविड से जुड़े नियमों का पालन करना न भूलें।
मन्नार
मन्नार भारत के केरल राज्य में स्थित एक खूबसूरत शहर है। दूर-दूर तक फैले चाय के बागानों वाले लोकप्रिय इस पर्यटक स्थल को रोमांस के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थल का पुरस्कार मिल चुका है। यह खूबसूरत शहर अपने रोमांटिक कॉटेज, पहाड़ों पर मंडराते बादल, चाय बागानों, हरी-भरी घाटियों, जलप्रपातों के लिए बहुत ही लोकप्रिय है। बस यहां जाकर भी आपको कोरोना से बचाव के तौर कई नियमों का पालन करना होगा।
जैसलमेर
अगर आप कोरोनाकाल में भारत की ऑफबीट हनीमून लोकेशन की तलाश में हैं, तो आपके लिए राजस्थान में स्थित जैसलमेर से अच्छा विकल्प हो सकता। यहां के किले, पुरानी हवेलियां, रेगिस्तान और थार रेगिस्तान की सफारी हनीमून को रोमांचक बनाने के लिए बेहतरीन है। अगर आप यहां के कल्चर को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो अपने हनीमून के दौरान आपको पांच दिन का ट्रिप बनना ही होगा, क्योंकि जैसलमेर का कल्चर आपके हनीमून को और भी रोमांचक बना सकता है।