घुंघराले बालों का बेहतर ख्याल रखने के लिए अपनाएं ये चार उपाय
क्या है खबर?
अजीब विडंबना है, जब किसी के बाल सीधे होते हैं तो उन्हें घुंघराले बालों की इच्छा होती है और जिनके बाल घुंघराले होते हैं उन्हें सीधे बालों की इच्छा होती हैं।
अधिकतर देखा जाता है कि घुंघराले बालों वाले लोग अपने बालों से नाखुश ही रहते हैं, क्योंकि ये बाल कई समस्याओं का आगाज करते हैं।
इसलिए आज हम आपको चार ऐसे उपाय बताएंगे, जिनकी मदद से घुंघराले बालों की समस्या को दूर किया जा सकता है।
आइए जानें।
#1
बालों को धोते वक्त जरूर रखें इन बातों का ध्यान
घुंघराले बाल बिल्कुल ही घुमावदार होते हैं, जिसके कारण कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
प्राकृतिक तेल की कमी की वजह से घुंघराले बालों का रूखा और फ्रिजी होना बहुत ही आम बात है, इसलिए इनके लिए एक अच्छा मॉइस्चरिंग शैंपू चुनें।
इसके अलावा कर्ली बालों की समस्याओं से बचने के लिए हफ्ते में दो बार ही शैंपू करें।
साथ ही शैंपू के बाद बालों पर कंडीशनर जरूर लगाएं, क्योंकि कंडीशनर बालों को लंबे समय तक मॉइस्चराइज रखेगा।
#2
गर्म पानी से न धोएं बाल
बालों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करने से स्कैल्प में मौजूद रोमछिद्रों को खोलने में मदद मिलती है।
वहीं, दूसरी तरफ गर्म पानी बालों को रुखा बनाता है, क्योंकि इससे आपके सिर का नैचुरल ऑयल और मॉइश्चर कम हो जाता है, जिससे बाल टूटने लगते हैं।
अगर आप बालों को गर्म पानी से धोना ही चाहते हैं, तो बालों को धोते वक्त आखिर में बालों को ठंडे पानी से धोएं ताकि स्कैल्प को पोर्स बंद हो जाएं।
#3
हीट स्टाइलिंग से पहले बालों को इस तरह करें सुरक्षित
अगर आप बालों को स्टाइल बनाने के लिए हीट स्टाइलिंग उपकरणों जैसे स्ट्रेटनर आदि का इस्तेमाल करते हैं, तो इन उपरकणों के इस्तेमाल से पहले बालों पर हीट प्रोटेक्टेंट प्रोडक्ट या हेयर सीरम लगा लें।
ऐसा करके आप अपने बालों को हीट से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं।
इसके अलावा स्टाइलिंग टूल्स को हमेशा हल्के या मीडियम हीट पर इस्तेमाल करें ताकि बालों में स्पिल्ट एंड्स न हो और बाल डैमेज होने से बच सकें।
जानकारी
सीरम लगाना न भूलें
कर्ली बालों को जितनी देखभाल और मॉइश्चर किया जाए उतना कम है। ऐसे में कर्ली बालों के लिए सीरम एक बहुत अच्छा प्रोडक्ट है, क्योंकि एक अच्छा हायड्रेटिंग और एंटी-फ्रिज सीरम आपके बालों का साथी बन सकता है।