बढ़ती उम्र के कारण त्वचा ढीली पड़ गयी है? इन तेल का करें इस्तेमाल, होगा फायदा
खूबसूरत चेहरा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है, लेकिन ढीली स्किन इस खूबसूरती को फीका करने का कारण बन जाती है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, चेहरे पर एजिंग के प्रभाव जैसे झुर्रियां और ढीलापन साफ दिखने लगता है, जो चिंता का विषय है, खासकर उनके लिए जो लंबे समय तक जंवा दिखना चाहते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तेल के बारे में बतांएगे, जो आपकी स्किन को टाइट करने में सहायक हैं। आइए जानें।
नारियल का तेल
नारियल का तेल त्वचा की कई समस्याओं से राहत दिलाने का काम कर सकता है, इसलिए यह तेल ढीली त्वचा में कसाव लाने के लिए भी फायदेमंद है। इसमें मौजूद विटामिन-ई त्वचा की कोशिकाओं को पुनर्जीवित करता है, जिसका लाभकारी प्रभाव त्वचा के कसाव पर भी दिख सकता है। इस्तेमाल करने का तरीका: नारियल के तेल से शरीर की अच्छी तरह मालिश करें। ऐसा हफ्ते में दो-तीन बार नहाने से एक घंटा पहले करेंगे, तो आपको दोगुना फयदा होगा।
सरसों का तेल
त्वचा में कसाव लाने के लिए सरसों के तेल का उपयोग फायदेमंद होता है। सरसों का तेल विटामिन-ई से समृद्ध होता है, जो त्वचा से स्ट्रेच मार्क्स से छुटकारा दिलाकर त्वचा में कसाव उत्पन्न करने में मदद करता है। इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले सरसों के तेल को हल्का गर्म कर लें व नहाने से पहले तेल को पूरे शरीर पर लगाकर अच्छी तरह से मालिश करें, फिर आधे घंटे बाद नहा लें।
आर्गन ऑयल
आर्गन ऑयल त्वचा के लिए फायदेमंद है, क्योंकि यह त्वचा को पर्याप्त पोषण दिलाने में मदद कर सकता है। आर्गन ऑयल में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा के ढीलापन में सुधार कर कसाव उत्पन्न कर सकते हैं। इस्तेमाल करने का तरीका: बॉडी लोशन में आर्गन ऑयल मिलाकर त्वचा की मालिश करें, फिर इसे दिन भर लगा रहने दें। इसके बाद अगले दिन इस तेल को साफ करें।
रोजमेरी ऑयल
रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल त्वचा में कसाव लाने के लिए एक बेहतरीन उपाय है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा के बढ़ते उम्र के प्रभाव को धीमा करने में सहायक होता है। इस्तेमाल करने का तरीका: इस उपाय के लिए ककड़ी को छीलकर पीस लें, फिर उसमें रोजमेरी का तेल मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे प्रभावित त्वचा पर लगा लें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें व अंत में त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें।
बादाम का तेल
ढीली त्वचा में कसाव लाने के लिए विटामिन-सी फायदेमंद होता है और बादाम का तेल विटामिन-सी से समृद्ध होता है, इसलिए नहाने से 30 मिनट पहले बादाम तेल से शरीर की अच्छी तरह मालिश करें।