भृंगराज तेल बालों की देखभाल के लिए है लाभदायक, इस्तेमाल करने से मिलेंगे गजब के फायदे
एक्लिप्टा अल्बा चिकित्सीय गुणों से समृद्ध एक पौधा है। इसे भृंगराज भी कहा जाता है। इसी पौधे से मिलने वाला भृंगराज तेल बालों की देखभाल के लिए एक चमत्कारी जड़ी-बूटी है, जिसका इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है। यह बालों से जुड़ी कई समस्याओं से राहत दिलाने और बालों के विकास में मदद करता है। चलिए फिर आज इस तेल के इस्तेमाल से बालों को मिलने वाले फायदे जानते हैं।
पोषक तत्वों से है भरपूर
भृंगराज तेल में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो बालों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। इसमें विटामिन D और E, आयरन, मैग्नीशियम और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। ये पोषक तत्व बालों के विकास और बालों से संबंधित समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करते हैं। नियमित रूप से इस तेल को बालों पर लगाने से बाल घने और स्वस्थ होते हैं। सर्दियों में बालों की बेहतर देखभाल के लिए ये तरीके अपनाएं।
बालों के विकास को देता है बढ़ावा
भृंगराज तेल बालों के विकास को बढ़ावा देने में भी मदद करता है। इस तेल में मौजूद यौगिक बालों की जड़ों को जागृत करते हैं और बालों का झड़ना कम करने के साथ-साथ नए बालों के विकास में मददगार है। नियमित रूप से इस तेल से सिर की मालिश करने से आपके बाल स्वस्थ और चमकदार बने रहते हैं। बेहतर परिणाम के लिए हफ्ते में 2 बाल इस तेल से सिर की मालिश जरूर करें।
स्कैल्प के रूखेपन को करें दूर
भृंगराज तेल में केराटिन, एंटी-इंफ्लेमेट्री और एनाल्जेसिक जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। इस तेल के इस्तेमाल से स्कैल्प का रूखापन और परतदार त्वचा से भी राहत मिलती है। लाभ के लिए भृंगराज तेल को हल्का गर्म करें, फिर हाथों पर तेल लेकर बालों पर लगाएं और गोल-गोल घुमाते हुए स्कैल्प की मसाज करें। ड्राई स्कैल्प की समस्या दूर करने के लिए इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं।
समय से पहले सफेद बाल होने की समस्या को रोके
बढ़ती उम्र के साथ सफेद बाल होना आम बात है, लेकिन समय से पहले बालों का सफेद हो जाना एक समस्या है। इस समस्या से राहत के लिए भृंगराज तेल का इस्तेमाल करें। इसके एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण रूसी जैसी समस्या से राहत दिलाते हैं, जिससे स्कैल्प स्वस्थ रहता है और समय से पहले बालों के सफेद होने की समस्या से भी छुटकारा दिलाते हैं। समय से पहले सफेद बाल होने से बचाव के लिए इन टिप्स को भी अपनाएं।
ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाए
अगर स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा तो यह बालों का विकास करने में काफी मदद कर सकता है। यह बालों को ऑक्सीजन समेत कई पोषक तत्व पहुंचाने में सहायक है और इसके जरिये बालों की कई समस्याओं से भी बचा जा सकता है। ऐसे में भृंगराज का तेल स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाए रखने में मददगार है। इसके लिए इस तेल से हल्के दबाव के साथ सिर की मालिश करें।