Page Loader
दिशा पटानी अपनी बेदाग त्वचा के लिए फ़ॉलो करती हैं ये सामान्य स्किनकेयर रूटीन

दिशा पटानी अपनी बेदाग त्वचा के लिए फ़ॉलो करती हैं ये सामान्य स्किनकेयर रूटीन

Aug 20, 2019
08:33 pm

क्या है खबर?

ज़्यादातर लोग फ़ैशन से लेकर फ़िटनेस तक की प्रेरणा बॉलीवुड हस्तियों से लेते हैं। शादी के लहंगे से लेकर जिम के कपड़ों और उनके शानदार ठाठ हर किसी को अपनी तरफ़ आकर्षित करते हैं। इसके अलावा उनकी चमकदार त्वचा भी लोगों को आकर्षित करती है। बी-टाउन की हीरोइनों की त्वचा बिना किसी दाग़-धब्बे के होती है। ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं दिशा पटानी, जिनकी ख़ूबसूरती किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है। आइए जानें उनकी ख़ूबसूरती का राज।

दिनचर्या

वर्षों से कर रही हैं इसी दिनचर्या का पालन

दिशा पटानी ने अपनी चमकदार त्वचा के बारे में बताया कि वो दृढ़ता से फ़्यूज-फ़्री क्लींजिंग, टोनिंग, मॉइस्चराजिंग (CTM) में विश्वास करती हैं। वो बिना किसी आलस के इसे रोज़ाना इस्तेमाल करती हैं। यह करने में बहुत ही आसान और कारगर है, इसलिए इसे वो ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करती हैं। दिशा इसी दिनचर्या का पालन वर्षों से कर रही हैं। कई सेलेब्स ने अपनी त्वचा को ख़ूबसूरत रखने के लिए CTM दिनचर्या का पालन किया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

दिशा की चमकदार त्वचा

जानकारी

भरपूर पानी पीती हैं दिशा

इसके साथ ही दिशा ख़ुद को हाईड्रेट भी रखती है। वो दिनभर में 8-10 गिलास पानी पीती हैं। भरपूर पानी पीने से शरीर के ज़हरीले तत्व बाहर निकल जाते हैं, जिससे त्वचा ख़ूबसूरत और चमकदार बनती है।

मेकअप

नो-मेकअप लुक की प्रशंसक हैं दिशा

दिशा ने अपने पसंदीदा मेकअप लुक के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा नो-मेकअप लुक की प्रसंशक रही हूँ। मेरे लिए तैयार होना किसी अवसर पर निर्भर करता है।" उन्होंने आगे कहा, "दिन के दौरान मैं बिना आँखों के मेकअप के साथ न्यू शेड्स पसंद करती हूँ और शाम के समय होठों के लिए एक क्लासिक रेड का चुनाव करती हूँ। भारतीय और पश्चिमी मिश्रण के साथ आप लाल होठों के साथ कभी गलत नहीं हो सकते हैं।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

ख़ूबसूरती के लिए धूप लेती हुईं दिशा

जानकारी

ख़ूबसूरती के लिए फ़ॉलो करती हैं ख़ास ब्यूटी डाइट

दिशा अपनी ख़ूबसूरती बरक़रार रखने के लिए ख़ास ब्यूटी डाइट भी फ़ॉलो करती हैं। उनके डाइट प्लान में हरी सब्ज़ियाँ, फल व पौष्ठिक स्नैक्स शामिल होते हैं। इसके साथ ही वो ज़्यादा से ज़्यादा मिनरल्स से भरपूर डाइट लेती हैं।

फिल्म

मोहित सूरी के अगले प्रोजेक्ट 'मलंग' में दिखेंगी दिशा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिशा पटानी ने अली अब्बास जफर की भारत में दर्शकों को अपने लुक से लुभाया था। पीली साड़ी और स्लो मोशन में उनके डांस बॉलीवुड थीम पार्टी में हिट रहे। अब वह मोहित सूरी के नए प्रोजेक्ट 'मलंग' के लिए अनिल कपूर, कुणाल खेमू और आदित्य रॉय कपूर के साथ काम करेंगी। फिल्म की शूटिंग इसी साल के शुरुआत में गोवा में शुरू हुई थी और 2020 में इसे रिलीज़ किया जाएगा।