इन तरीको से करें बाथरूम को रिनोवेट, जेब पर नहीं पड़ेगा भार
बाथरूम घर का एक अहम हिस्सा होता है। इसलिए समय-समय पर इसे रिनोवेट करवाते रहना चाहिए। हालांकि जब भी घर के किसी भी हिस्से के रिनोवेशन की बात आती है तो कई लोग जेब पर पड़ने वाले भार के बारे में सोचने लगते हैं। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है क्योंकि अगर रिनोवेशन में थोड़ी समझदारी दिखाई जाए तो आपके पैसे भी कम खर्च होगें और बाथरूम का लुक भी पूरी तरह बदल जाएगा। चलिए फिर जानते हैं कैसे।
वॉलपेपर का करें इस्तेमाल
बहुत से लोग अपने घर के विभिन्न हिस्सों को सजाने के लिए वॉलपेपर का इस्तेमाल करते हैं जिसका इस्तेमाल बाथरूम के लिए भी किया जा सकता है। अगर आप बाथरूम को रिनोवेट करने का मन बना रहे हैं तो ऐसे में आप वॉलपेपर को बाथरूम में इस्तेमाल कर सकते हैं। मार्केट में आपको आसानी से कई रंग और डिजाइन में वॉलपेपर मिल जाएंगे जिनके दाम भी काफी कम होते हैं।
इनडोर प्लांट्स आएंगे काम
बाथरूम में ताजगी शामिल करने और उसे रिनोवेट करने के लिए इनडोर प्लांट्स लगाना एक अच्छा विचार हो सकता है। इसके लिए आप अपने बाथरूम के किनारों में इनडोर प्लांट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपके बाथरूम को पूरी तरह ट्रांसफोर्म कर देगा। इनडोर प्लांट्स घर के किसी भी हिस्से के साथ-साथ बाथरूम के लुक को भी बदल सकता है। साथ बाथरूम को बीमारियों का अड्डा बनने से रोक सकता है।
हैंगिंग पेंडेंट लाइट्स से होगा जादू
लाइटिंग घर की सजावट में एक अहम भूमिका अदा करती है और बाथरूम भी इससे अलग नहीं है। ऐसे में अगर आप अपने बाथरूम को एक अलग तरीके से रिनोवेट करना चाहते हैं तो ऐसे में हैंगिंग पेंडेंट लाइटिंग का इस्तेमाल करें। हालांकि हैंगिंग पेंडेंट लाइटिंग का इस्तेमाल करते हुए इस बात पर जरूर ध्यान दें कि बाथरूम के उस हिस्से में गलती से भी पानी न पड़े जहां ये लाइटें लगाई गई हो।
सफेद रंग से खिल उठेगा बाथरूम
अगर आप बाथरूम को रिनोवेट करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना चाहते हैं तो एलीगेंट और क्लासी लुक देने के लिए आप उसमें एक रंग का इस्तेमाल करें। एक ही रंग का इस्तेमाल करने से आपके पैसे भी कम खर्च होते हैं और वह देखने में भी काफी क्लासी लगता है। हालांकि बाथरूम को पेंट करते हुए हल्के रंग खासतौर से सफेद रंग करना एक अच्छा विचार साबित हो सकता है।