स्पेन की यात्रा के दौरान भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, हो सकती है परेशानी
पर्यटन की दृष्टि से स्पेन दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा घूमा जाने वाला देश है। वहां हर साल लाखों पर्यटक घूमने जाते हैं । इस पर्यटन स्थल पर प्राकृतिक सुंदरता, वास्तुकला, सुंदर नजारें और शानदार समुद्र तट आदि का लुफ्त उठाया जा सकता है। हालांकि, स्पेन के अपने रीति-रिवाज, नियम और शिष्टाचार हैं, जिनका पालन करना देश के सम्मान का प्रतीक है। ऐसे में स्पेन की यात्रा के दौरान इन पांच गलतियों को करने से हमेशा बचना चाहिए।
भोजन करते समय दूसरे के हाथ में न दें नमक शेकर
जब भी टेबल मेनर्स के पालन करने की बात आती है तो स्पेन के नागरिक काफी सख्त हो जाते हैं। वहां के लोगों के लिए नमक के शेकर को एक हाथ से दूसरे हाथ में पास करना अशुभ माना जाता है। यह आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन वहां के लोगों की संस्कृति और परंपराओं के प्रति सम्मान दिखाने के लिए नमक के शेकर को सिर्फ टेबल पर रखें ताकि दूसरे लोग इसे खुद उठा सकें।
'एडियोस' शब्द कहने से बचें
स्पेन जाने वाले पर्यटकों के लिए 'एडियोस' सिर्फ एक शब्द है, जो वह यात्रा के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, स्पेन के नागरिक खुद इस शब्द का इस्तेमाल नहीं करते हैं। दरअसल, एडियोस का मतलब अलविदा होता है। स्पेन में इस शब्द को बोलना संकेत देता है कि आप उनसे दोबारा फिर नहीं मिलेंगे। ऐसे में वहां की यात्रा के दौरान आप एडियोस की जगह 'हस्ता लूगो' या 'सियाओ' शब्द का इस्तेमाल कर लोगों को खुश कर सकते हैं।।
स्विमसूट पहनकर सड़कों पर न घूमें
समुद्र तटों पर या होटल के पूल में स्विमसूट पहनना एक आम बात है, लेकिन स्पेन की सड़कों इसे पहनने की भूल बिल्कुल न करें। इसका कारण है कि वहां पर सड़कों पर स्विमिंग सूट पहनकर घूमना अवैध माना जाता है। बार्सिलोना, मलागा और पाल्मा डी मल्लोर्का जैसे शहरों में स्विमसूट पहनकर घूमना अवैध है। ऐसा करने पर आप पर 16,000 रुपये से अधिक जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
सार्वजनिक जगहों पर खुद का सामान न दिखाएं
देश में साल भर लाखों पर्यटक आते हैं और इसी कारण वहां स्कैमर और जेबकतरे भी सक्रिय रहते हैं। वो हर पल चोरी करने के मौके खोजते रहते हैं। यात्रा के दौरान अगर आप अपने सामान के प्रति सावधान नहीं रहेंगे तो शायद आप जेबकतरों का निशाना बन सकते हैं और स्कैमर द्वारा आपके पैसे ठगे जा सकते हैं। ऐसे में सार्वजनिक जगहों पर अपने सामान और पैसे के प्रति हमेशा सचेत और सावधान रहना चाहिए।