Page Loader
चेहरे के स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन हैं काजू के ये फेस पैक, जानिए बनाने का तरीका
समस्याओं को दूर कर त्वचा को निखारने में सहायक हैं काजू के ये फेस पैक

चेहरे के स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन हैं काजू के ये फेस पैक, जानिए बनाने का तरीका

लेखन अंजली
Aug 28, 2021
06:45 am

क्या है खबर?

खूबसूरत और स्वस्थ त्वचा पाने के लिए लोग न जाने कितनी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, फिर भी उन्हें मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता है। हालांकि, काजू के फेस पैक इस काम को प्रभावी ढंग से कर सकते हैं। ऐसा संभव है, इसलिए आज हम आपको काजू के ऐसे फेस पैक की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिनका अगर हफ्ते में कम से कम दो दिन इस्तेमाल किया जाए तो चेहरा स्वस्थ और खूबसूरत बना रहेगा।

#1

काजू, दूध और बेसन का फेस पैक

सामग्री: 10 काजू, एक कप ताजा दूध और दो छोटी चम्मच बेसन। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले दूध में सारे काजू को 15 मिनट के लिए भिगोएं, फिर इस मिश्रण को मिक्सी में पीस दें। अब इस मिश्रण को एक कटोरी में बेसन के साथ मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख जाए तो चेहरे को पानी से धो लें। फायदा: इससे चेहरे पर चमक बरकरार रहती है।

#2

काजू, मुल्तानी मिट्टी और ओट्स का फेस पैक

सामग्री: 8-10 काजू (पिसे हुए), एक बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी (पिसी हुई) और एक बड़ी चम्मच ओट्स (पिसे हुए)। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में सभी सामग्रियों को पानी के साथ मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए ऐेसे ही छोड़ दें और फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। फायदा: यह त्वचा को हाइड्रेट करने और मुंहासों से छुटकारा दिलाने में कारगर है।

#3

मक्खन और काजू का फेस पैक

सामग्री: एक चम्मच मक्खन और 8-10 काजू (पिसे हुए)। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में काजू का पाउडर और मक्खन अच्छे से मिलाएं। अब इस तैयार फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख जाए तो सामान्य पानी से अपना चेहरा धो लें। फायदा: यह फेस पैक मुंहासे और दाग-धब्बे जैसी समस्याओं से राहत दिलाकर त्वचा को मॉइश्चराइज कर सकता है।

#4

काजू और एलोवेरा का फेस पैक

सामग्री: 8-10 काजू और एक बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में दोनों सामग्रियों को अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और जब फेस पैक अच्छे से सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। फायदा: इस फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरे को झुर्रियों और झाइयों जैसे बढ़ती उम्र के प्रभावों से काफी हद तक राहत मिल सकती है।