त्वचा के स्वास्थ्य और निखार को बरकरार रखती है मलाई, इन तरीकों से करें इस्तेमाल
दूध से बनने वाली मलाई का इस्तेमाल सिर्फ तरह-तरह के व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका इस्तेमाल त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखारने और स्वस्थ रखने के लिए भी किया जा सकता है। इसलिए अगर आप अपनी त्वचा को स्वस्थ और खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो आपके लिए अपनी त्वचा पर मलाई का इस्तेमाल करना फायदेमंद सिद्ध हो सकता है। चलिए फिर मलाई के इस्तेमाल के ऐसे ही कुछ तरीके जानते हैं।
टोनर के तौर पर करें इस्तेमाल
आप चाहें तो मलाई का इस्तेमाल एक टोनर की तरह कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच ताजी मलाई में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं और इसे बतौर फेस टोनर इस्तेमाल करें। दरअसल, मलाई में लिनोइक एसिड, फॉसफोलिपिड्स, कैरोटीन और पेप्टाइड्स जैसे कई बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो चेहरे के रोमछिद्रों को साफ कर और अतिरिक्त तेल को बाहर निकालकर उन्हें छोटे कर देते हैं। ये त्वचा को नमी भी प्रदान करते हैं।
क्लींजर के रूप में करें इस्तेमाल
अब आपको बिना वजह महंगे क्लींजर पर पैसा बर्बाद करने की जररूत नहीं है क्योंकि मलाई इस काम को भी अच्छे से कर सकती है। इसका क्लींजर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले थोड़ी सी मलाई अपने हाथ में लें और फिर इससे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से अच्छी तरह मालिश करें। इसके बाद चेहरो को गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने पर आपका चेहरा खिला-खिला नजर आएगा और आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे।
मॉस्चराइजिंग के लिए करें इस्तेमाल
अगर आप अपनी त्वचा को काफी समय तक मॉस्चराइज रखना चाहते हैं तो यकीन मानिए मलाई से बेहतर और कुछ हो नहीं सकता क्योंकि इसमें कई ऐसे पोषक तत्व सम्मिलित होते हैं जो त्वचा को प्राकृतिक रूप से हाइट्रेट रखने में मदद करते हैं। इसके लिए तीन चम्मच ताजी मलाई, एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच नारियल तेल अच्छे से मिलाएं और फिर रोजाना इसका इस्तेमाल एक मॉइस्चराइजिंग लोशन की तरह करें।
सनबर्न या टैनिंग क्रीम की तरह करें इस्तेमाल
आप चाहें तो मलाई का इस्तेमाल सनबर्न या टैनिंग जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत पाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए तुलसी की 10-15 पत्तियां पीसें और इसमें दो चम्मच मलाई और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं। अब इस मिश्रण को एक मेकअप बोतल में डालकर करीब दो घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। इसके बाद सनबर्न या टैनिंग से राहत पाने के लिए इसका रोजाना इस्तेमाल करें।